24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Illegal paddy seized: 500 बोरा धान बिक्री करने आया था किसान, ये देखते ही उडऩदस्ता टीम ने 80 बोरा कर लिया जब्त

Illegal paddy seized: उडऩदस्ता दल द्वारा किसान से धान जब्त कर समिति प्रबंधक के सुपुर्द किया गया, कलेक्टर ने अवैध धान विक्रेताओं पर कार्रवाई के दिए हैं निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Illegal paddy seized

Flying squad team

अंबिकापुर. कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी के सुचारु संचालन और धान के अवैध परिवहन व भंडारण पर निगरानी रखने उडऩदस्ता दल का गठन किया गया। इसी कड़ी में उडऩदस्ता दल द्वारा एक किसान से 80 बोरा पुराना धान जब्त (Illegal paddy seized) किया गया। वह उसे खपाने के लिए उपार्जन केंद्र में लेकर पहुंचा था।

15 नवंबर से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरु हो गई है। सरगुजा जिले के समितियों में भी किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं। इधर कलेक्टर ने अवैध धान के परिवहन व भंडारण (Illegal paddy seized) को लेकर सख्ती बरती हुई है। इसी को लेकर उपार्जन केंद्रों में उडऩदस्ता दल द्वारा निगरानी भी की जा रही है।

इसी बीच 26 नवंबर मंगलवार को बतौली ब्लॉक अंतर्गत उपार्जन केंद्र बरगीडीह में कृषक बृजराज त्रिपाठी निवासी झेराडीह द्वारा 500 बोरा धान (Illegal paddy seized) विक्रय हेतु लाया गया था। इसमें से उडऩदस्ता टीम द्वारा जांच उपरांत 80 बोरा पुराना धान पाया गया।

यह भी पढ़ें:Digital arrest: डिजीटल अरेस्ट होकर भी ठगी का शिकार होने से बच गया शहर का व्यवसायी, मुंबई साइबर क्राइम से आया था कॉल

Illegal paddy seized: पुराना धान किया गया जब्त

जांच में पुराना धान पाए जाने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा 80 बोरा धान (Illegal paddy seized) जब्त कर समिति प्रबंधक की सुपुर्दगी में दिया गया। मौके पर खाद्य, राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त उडऩदस्ता टीम मौजूद रही।