Breaking News: जंगल में आम तोडऩे गए वृद्ध दंपती पर 3 भालुओं ने किया हमला, महिला को मार डाला
बलरामपुरPublished: Jun 01, 2023 07:10:11 pm
Bear killed women: आम तोडऩे के बाद जलावन बिनने के दौरान झाडिय़ों से निकलकर भालुओं ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल वृद्ध को मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर, ग्रामीणों में दहशत का आलम


3 bear killed women
कुसमी. Bear killed women: सामरी क्षेत्र के ग्राम गोपातु में जंगल में आम तोडऩे गए वृद्ध दंपती पर 3 भालुओं ने हमला कर दिया। भालुओं ने पैने नाखूनों से दोनों पर इतने वार किए कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा मृतिका के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान किए गए। घटना के बाद भालुओं के जंगल में छिपे होने की खबर से लोग दहशत में हैं।