scriptknife attack: Midnight Minor boy with girl, murdered by knife attack | Video: आधी रात लडक़ी के साथ खेत में बातचीत कर रहे 16 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या | Patrika News

Video: आधी रात लडक़ी के साथ खेत में बातचीत कर रहे 16 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या

locationअंबिकापुरPublished: May 31, 2023 09:43:57 pm

Knife attack: आईपीएल का फाइनल मैच देख रहे किशोर के चाचा को युवक ने खेत में घायलावस्था में पड़े होने की बताई बात, चाचा जब खेत में पहुंचा तो लडक़ी भी थी साथ

Murdered by knife attack
Young man dead body in hospital
अंबिकापुर. Knife attack: धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीह में २९ मई की देर रात को एक किशोर पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। किशोर एक लडक़ी के साथ खेत में बातचीत कर रहा था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए धौरपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया। परिजन ने उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान 30 मई की देर शाम उसकी मौत हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.