7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cabinet minister humanity: मंत्री नेताम ने कराई फ्लाइट की व्यवस्था, तब महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ लाया गया सडक़ हादसे में मृत युवक का शव

Cabinet minister humanity: महाराष्ट्र के पुणे में पाइप लाइन से संबंधित काम करने गया था पंडो जनजाति का युवक, सडक़ हादसे में हो गई थी मौत, मंत्री के गृह जिले का था युवक, सरपंच ने दी थी सूचना

2 min read
Google source verification
Cabinet minister humanity

रामानुजगंज. Cabinet minister humanity: जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम त्रिशूली का 34 वर्षीय रामलाल पंडो पाइप लाइन में काम करने महाराष्ट्र के पुणे गया था। यहां 22 अगस्त को हुई सडक़ दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद परिजन को शव को गृह ग्राम लाने में मुश्किल हो रही थी। इस बीच परिजन द्वारा इसकी जानकारी गांव के सरपंच सुखदेव सिंह को दी गई। सरपंच ने कृषि मंत्री राम विचार नेताम (Cabinet minister humanity) को घटना से अवगत कराया। फिर मंत्री की तात्कालिक पहल पर फ्लाइट से पुणे से शव बनारस लाया गया। यहां से एंबुलेंस से शुक्रवार की शाम शव गृह ग्राम लाया जा सका।

बताया जा रहा है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम त्रिशुली निवासी रामलाल पंडो पुणे के नेशनल हाइवे में 22 अगस्त को पैदल कहीं जा रहा था। इसी दौरान वाहन की टक्कर से उसकी मौत (Cabinet minister humanity) हो गई थी। पुणे में वह पाइप लाइन में काम करने गया था।

उसकी मृत्यु के बाद शव को गृह ग्राम लाने में परिजन को आर्थिक परेशानी हो रही थी। इसकी जानकारी गांव के सरपंच सुखदेव सिंह को दी गई, उन्होंने मामले से कृषि मंत्री राम विचार नेताम (Cabinet minister humanity) को अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें: No confidence motion: कांग्रेस को मिली पटखनी: अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 12 वोट, नपाध्यक्ष को गंवानी पड़ी कुर्सी

मंत्री (Cabinet minister humanity) की पहल पर मिली फ्लाइट

कैबिनेट मंत्री की पहल पर रामलाल का शव (Cabinet minister humanity) फ्लाइट से पुणे से बनारस लाया गया। इसके बाद एंबुलेंस से शव को गांव में लाया जा सका। रामलाल के शव को गांव तक लाने में ग्राम कुंदरु के दिलीप कुमार यादव विशेष रूप से सक्रिय रहा। वह भी पुणे में रोजगार के लिए गया था, वही शव के साथ गांव तक आया।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग