
Selfie zone
अंबिकापुर/बलरामपुर। सूरजपुर जिले के निवासियों ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका परिषद सूरजपुर, नगर पंचायत बिश्रामपुर, जरही, भटगांव व प्रतापपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान (CG election 2025) में प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के सभी नगरीय निकायों के केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से हुआ। मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सूरजपुर नपा में 72.18, भटगांव नगर पंचायत में 63.54, प्रतापपुर नगर पंचायत में 76.07, जरही नगर पंचायत में 61.42 व बिश्रामपुर नगर पंचायत में 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में शाम 5 बजे तक कुल 79.85 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसमें नगरपालिका परिषद बलरामपुर में 80.16, नगरपालिका रामानुजगंज 78.82, नगर पंचायत राजपुर 83.95, नगर पंचायत कुसमी 77.72 व नगर पंचायत वाड्रफनगर में 81.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग के दौरान सभी वर्ग के मतदाताओं में मतदान (CG election 2025) को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।
इस दौरान नगर विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने बड़ी संख्या में दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग किया और अन्य वोटरों को जागरूकता का संदेश भी दिया।
वोटिंग के दौरान सूरजपुर जिले में कलेक्टर एस जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रणव सिंह तथा बलरामपुर जिले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान (CG election 2025) की विस्तु स्थिति का जायजा लिया गया।
मतदाताओं की सुविधा के लिए सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रतापपुर में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। यहां आने वाले मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई थीं। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों में सेल्फी बूथ स्थापित किए गए थे, जो युवा वर्ग के लिए खासा आकर्षण का केंद्र था। मतदान प्रक्रिया (CG election 2025) समाप्त होनेे के पश्चात सभी ईवीएम मशीनों को निर्धारित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। मतों की गिनती 15 फरवरी को होगी।
मतदान दिवस पर बुजुर्ग मतदाताओं (CG election 2025) में खासा उत्साह देखने को मिला। बिश्रामपुर की मतदाता कलावती देवी 100 वर्ष एवं शकीना बेगम 104 वर्ष ने मतदान केंद्र पहुंच कर अपना मत दिया।
बिश्रामपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 12 में मत देने पहुंचे इन दोनों महिलाओं के चेहरे पर उत्साह एवं खुशी नजर आई। अपने परिजन के साथ पहुंची शकीना ने स्वयं चलकर अपना मत डाला। इन दोनों महिलाओं ने वोट डालकर मतदान के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित किया।
नगरीय निकाय मतदान दिवस पर जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रणव सिंह द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों (CG election 2025) का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम व गणना हॉल का भी निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन व एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों (CG election 2025) का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदाताओं से बातचीत की। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर चांदनी कंवर व सुरेंद्र पैकरा उपस्थित थे।
कलेक्टर व एसएसपी ने सूरजपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 08 और 11 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवापारा सूरजपुर की बुजुर्ग मतदाता मैना देवी से बातचीत की और उनके वोट डालने पर खुशी जाहिर की। इस दौरान मैना देवी ने अपने मतदान के अनुभव को साझा किया।
इसके अलावा उन्होंने सूरजपुर के आदर्श मतदान केंद्र 07 और 16 का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा शासकीय आदर्श बालक उमा विद्यालय सूरजपुर और शासकीय प्राथमिक शाला भैयाथान रोड मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया।
नगरीय निकाय के निर्वाचन (CG election 2025) के दौरान नगर पालिका परिषद रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 13 निवासी 18 वर्षीय अभिषेक गुप्ता व वार्ड क्रमांक 10 निवासी सौम्या कश्यप ने अपने जीवन का पहला मतदान किया। अभिषेक ने अपने मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला कोइरिटोला रामानुजगंज में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी प्रकार सौम्या ने अपने मतदान केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 10 में पहुंचकर मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिषेक व सौम्या ने मतदान के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि वे मतदान कर खुश है।
हमने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग किया और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना योगदान दिया। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं (CG election 2025) के लिए प्रशासन के द्वारा खास जागरूकता अभियान चलाया गया था। इसका परिणाम मतदान केंद्रों पर देखा गया।
Published on:
11 Feb 2025 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
