Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG murder case: ससुर की कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार दामाद और उसके 1 सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG murder case: प्रेम प्रसंग में पत्नी बनाकर रखा था, ससुर को इस रिश्ते पर था ऐतराज, मासूम बेटी के लिए स्वेटर लेकर आया था, ससुर ने जताई आपत्ति तो कर दी थी हत्या

3 min read
Google source verification
CG murder case

Son-in-law arrested with pickup driver

कुसमी।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना के डीपाडीह कला पुलिस सहायता केंद्र के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में 7 नवंबर की रात एक युवक ने टांगी से वार कर ससुर की हत्या (CG murder case) कर दी थी। इस मामले में आरोपी दामाद व उसके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने सहयोगी के साथ उसके पिकअप वाहन से ससुराल में बेटी के लिए स्वेटर लेकर आया था। ससुर द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया और उसी वाहन में टांगी साथ लेकर फरार हो गया था।

ग्राम भरतपुर के भंडार पारा निवासी अनिता उर्फ किशुंति नगेशिया 25 वर्ष का शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम हर्राटोली निवासी जितेन्द्र कुजूर वाहन चालक के साथ कुछ वर्ष पूर्व प्रेम-प्रसंग होने पर दोनों पति-पत्नी के रूप में रहते थे। उनकी एक 2 साल की बेटी भी है। इस बीच किसी कारण से करीब 2 साल से अनिता अपनी बेटी के साथ अपने मायके भरतपुर भंडारपारा में ही रह रही थी।

अनिता के पिता मलुवा नगेशिया 65 वर्ष को इनके रिश्ते से ऐतराज था। इसी कारण से वह बेटी को अपने घर में रखा था और ससुराल नहीं भेज रहा था। इस बीच 7 नवंबर गुरुवार की रात को जितेंद्र कुजूर अपने ससुराल भरतपुर भंडार पारा नीलू टोप्पो के पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 03 एआई 4362 से बेटी के लिए स्वेटर व अन्य कपड़े लेकर पहुंचा।

उसने पिकअप को किराए पर लिया था, उसके साथ नीलू टोप्पो भी था। जितेंद्र को घर में देखकर ससुर मलुवा नगेशिया भडक़ गया और कहा कि तुम यहां क्यों आए हो। इस बात को लेकर ससुर-दामाद के बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान जितेंद्र ने आवेश में आकर टांगी से ससुर पर प्राणघातक हमला कर दिया,

फिर टांगी लेकर नीलू टोप्पो के साथ पिकअप वाहन से फरार हो गया। इधर गंभीर रूप से घायल मलुवा नगेशिया को निजी वाहन से पहले शंकरगढ़ अस्पताल लाया गया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

CG murder case: मृतक की बेटी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मामले में मृतक की बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर हर्राटोली निवासी आरोपी जितेंद्र कुजूर पिता सुखदेव उम्र 40 वर्ष व नीलू टोप्पो पिता राम टोप्पो उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

कार्रवाई में शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई रफैल तिर्की, प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिरी, आरक्षक प्रदीप मुंडा, बबलू बेक, समीर मिंज व देव साय शामिल रहे।

1500 रुपए किराए में बुक किया था पिकअप

पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र कुजूर ने नीलू टोप्पो से कहा कि उसे अपनी 2 साल की बेटी के लिए स्वेटर व कपड़ा पहुंचाने जाना है। ऐसा कहकर नीलू टोप्पो के पिकअप को 1500 रुपए किराए में लेकर भंडार टोली गया।

साथ में वह वाहन स्वामी नीलू टोप्पो को भी ले गया था। यहां विवाद होने पर ससुर पर हमला कर टांगी लेकर नीलू के साथ पिकअप वाहन से फरार हो गया था। आरोपियों की निशानदेही पर पिकअप वाहन और टांगी को जब्त कर लिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग