
Elephant dead body found in maize farm
वाड्रफनगर. वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर में बुधवार की सुबह मक्के के खेत में एक नर हाथी का शव मिला है। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
मृत हाथी के शव का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में हाथी के शरीर में कन्जेशन (लाल निशान) पाया गया, जो सर्पदंश के कारण भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि रात में 11 हाथियों का दल यहां पहुंचा था। उसी दल में से एक नर हाथी की मौत हुई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अलग-अलग इलाकों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानपुर सर्किल में एक हाथी शावक का शव मिला था। इससे दल में हाथियों की संख्या ११ रह गई थी। यही दल मंगलवार की रात वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के कैलाशपुर जंगल पहुंचा था।
यहां मक्के के खेत में पहुंचकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। रात में ही ग्रामीण व वन विभाग द्वारा पटाखे फोड़कर उन्हें जंगल की ओर खदेड़ा गया था। इसी बीच बुधवार की सुबह जंगल से लगे मक्के के खेत में एक नर हाथी का शव मिला।
इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग के सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव, उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व प्रभाकर खलखो, संरक्षक वन्य प्राणी सरगुजा के मेचिओ, डीएफओ लक्ष्मण सिंह, एसडीओ वाड्रफनगर श्याम सिंहदेव, वाड्रफनगर रेंजर अशोक तिवारी, घुई रेंजर संस्कृति वारले मौके पर पहुंचे।
शरीर में मिला कन्जेशन, सर्पदंश भी एक कारण
घटनास्थल की जांच में किसी प्रकार का तरंगित तार या फिर कीटनाशक नहीं पाया गया। इसके बाद पशु चिकित्सकों के तीन सदस्यीय दल डॉ. डीएन सिंह, डॉ. विकास जायसवाल व डॉ. आयाम द्वारा हाथी के शव का पीएम किया गया।
सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा किए गए पीएम के बाद कोई अंतिम निष्कर्ष तो नहीं निकला है, लेकिन हाथी के शरीर में कन्जेशन (लाल निशान) पाया गया है, जिसका एक कारण सर्प दंश (Snake Bite) भी हो सकता है, इस क्षेत्र में कोबरा जैसे विषैले सांप भी पाए जाते हैं।
हाथी के विसरा व अन्य सैंपल को कलेक्ट कर बरेली के लैब भेजा जा रहा है, यहां जांच के बाद मौत के कारण का अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा।
Published on:
01 Sept 2021 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
