29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साथियों के साथ देखने गया था धरती का सबसे बड़ा जानवर, दौड़ाया तो जान बचाने चट्टान से कूदा, लेकिन…

कुसमी के ग्राम अमरठा जंगल का मामला, दोस्तों के साथ भागने के दौरान हुआ हादसे का शिकार

2 min read
Google source verification
Jumped from rock

jump

कुसमी. सरगुजा संभाग में धरती के सबसे बड़े जानवर हाथियों का आतंक चरम पर है। हाथी आए दिन जहां लोगों के घर तोड़ रहे हैं वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों ने संभाग में अब तक दर्जनों लोगों की जान ले ली हैं।

गांवों की ओर जब हाथी रुख करते हैं तो ग्रामीण उन्हें भगाने या देखने पहुंच जाते हैं, ऐसे में कई बार लोग हाथियों की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं या घायल हुए हैं।

ऐसे ही एक मामले में कुसमी थानांतर्गत ग्राम अमरठा में जंगल में साथियों के साथ हाथी देखने गया एक किशोर हाथी के दौड़ाने से भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया। उसका उपचार कुसमी अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ें : बदला लेने के लिए हवस में अंधा हो गया था युवक, फिर एक दिन महिला के घर में घुसा, और...


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुर से लगे जंगल में हाथियों का दल सोमवार की शाम पहुंचा था। गांव के पास हाथियों के आने की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

इसी बीच ग्राम अमरठा निवासी 14 वर्षीय जीतन पैकरा पिता बहादुर पैकरा गांव के अपने साथी संतोष जोगिया, गुडन सहित कई अन्य के साथ सोमवार की शाम हाथियों के दल को देखने गया था। जब सभी जंगल के पास पहुंचे तो एक हाथी ने सभी को दौड़ाना शुरू कर दिया। यह देख सभी भागने लगे। भागने के दौरान जीतन एक बड़े पत्थर पर चढ़ गया।

फिर हाथी को अपनी ओर आता देख वह पत्थर से नीचे कूद गया और अनियंत्रित हो फिसलकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में उसका दाहिना पैरा फ्रैक्चर हो गया।

उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और उसे उठाकर घर तक ले गए। दूसरे दिन मंगलवार को परिजन द्वारा उसे कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज जारी है।