25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hidden camera: बैग में हिडन कैमरा लगाने वाले प्रधानपाठक के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोचा, बोले- ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं

Hidden camera: टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीईओ से की प्रधानपाठक के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग

2 min read
Google source verification
Hidden camera

बलरामपुर. Hidden camera: बलरामपुर जिले में वाड्रफनगर विकासखण्ड के शासकीय मिडिल स्कूल फुलीडूमर में पदस्थ प्रधान पाठक द्वारा अपने बैग में गुप्त कैमरा (Hidden camera) लगाकर स्कूल जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में जिले भर के एलबी संवर्ग के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। टीचर एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने पवन सिंह ने उक्त हरकत की निंदा की है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर से प्रधानपाठक के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई तथा शिक्षकों की छवि धूमिल करने वाले ऐसे संस्था प्रमुख का तत्काल निलंबन करने की मांग की है।


संघ जिलाध्यक्ष पवन सिंह (Teachers association) ने बताया कि अक्सर ऐसे मामले विभागीय लीपापोती में दबा दिए जाते है, लेकिन एलबी संवर्ग के शिक्षक शिक्षिकाओं के निजता का हनन (Hidden camera) अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। एक ओर जहां जिले के एलबी संवर्ग के शिक्षक दिन-रात एक कर शासन द्वारा निर्धारित शिक्षा गुणवत्ता पखवाड़े को परिणाम तक पहुंचाने में अपना सब कुछ झोंक दे रहे हैं।

यहां तक कि वर्तमान में अपने कृषि कार्य को करने के लिए एक दिवसीय रविवार के अवकाश में भी विद्यालय खोल कर शिक्षा पखवाड़ा में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है, वहीं दूसरी ओर वर्षों से एक ही जगह जमे ऐसे संस्था प्रमुख अपनी दूषित मानसिकता को प्रदर्शित कर विभाग व शिक्षकों की गरिमा खंडित कर रहे है।

जिलाध्यक्ष ने बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा से प्रधानपाठक के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई करते हुए निलंबित करने की मांग की है, ताकि घटना की निष्पक्षता से जांच हो सके।

यह भी पढ़ें: Girl child drink liquor case: बालिका के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में शराब पीने से मौत की हुई पुष्टि, जांच के लिए बिसरा प्रिजर्व

ये था मामला

फुलीडूमर मिडिल स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक द्वारा बैग में हिडन कैमरा (Hidden camera) लगाया गया था। स्कूल में वे इस बैग को लेकर जाते थे। इसका खुलासा स्कूल में ही पदस्थ शिक्षकों ने किया था।

इस मामले में यह बात सामने आई थी कि आखिर प्रधानपाठक को हिडन कैमरा लगाने की जरूरत क्यों पड़ गई। स्कूल में शिक्षिकाएं व छात्राएं भी आती हैं, इससे उनकी निजता का उल्लंघन हो सकता है।