
Scorpio collided from trailer
वाड्रफनगर. अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर रेवटी चौकी अंतर्गत 11 नंबर चौक में शुक्रवार को ट्रेलर व स्कॉर्पियों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कार्पियो चालक की वाहन में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसमें सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। (Scorpio Accident)
उसे इलाज हेतु प्रतापपुर अस्पताल भेजा गया। मृतक के शव को काफी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला जा सका। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
सूरजपुर जिले के ग्राम गोविंदपुर धूमाडांड़ निवासी 43 वर्षीय दीपेंद्र मरावी पिता राम रतन मरावी अपने एक साथी रितेश सांडिल्य के साथ स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 07 एएच 6666 से प्रतापपुर जाने निकला था। वाहन दीपेंद्र ही तेज रफ्तार में चला रहा था।
रास्ते में अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर 11 नंबर चौक पर अंबिकापुर की ओर से आ रहे ट्रेलर से स्कॉर्पियो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में स्कॉर्पियो चालक दीपेंद्र मरावी की वाहन में ही दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रितेश घायल हो गया। घायल को निकालकर इलाज के लिए प्रतापपुर अस्पताल भेजा गया।
मशक्कत के बाद स्कार्पियो से निकाली गई दबी लाश
सड़क हादसे (Road Accident) में मृत स्कॉर्पियो चालक का शव वाहन में बुरी तरह से फंस गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उसका शव बाहर निकालकर पीएम हेतु अस्पताल भेजा। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।
Published on:
02 Jul 2021 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
