
Police arrested villagers with gun
कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवक भरमार बंदूक लेकर गांव व जंगल के आस-पास घूम रहा था। उसकी हाथ में बंदूक (Man caught with gun) देख लोग भयभीत थे। इसी बीच किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस जंगल की ओर पहुंची। अचानक पुलिस को सामने देख उसके होश उड़ गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार का बंदूक जब्त कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रविवार की दोपहर कुसमी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम त्रिपुरी के बरीपाठ निवासी राजकुमार नगेशिया एक भरमार बंदूक लेकर (Man caught with gun) इधर-उधर घूम रहा है। इसके पश्चात कुसमी पुलिस की एक टीम कार्रवाई हेतु एएसआई नवासाय पैकरा के नेतृत्व में ग्राम बरीपाठ पहुंची।
यहां टीम जंगल की ओर गई तो राजकुमार भरमार बंदूक लेकर घूम रहा था। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और भरमार बंदूक रखने (Man caught with gun) के संबंध वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया। लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था।
भरमार बंदूक के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने की बात पर पुलिस ने हथियार (Man caught with gun) जब्त कर आरोपी राजकुमार नगेशिया पिता कन्द्रा नगेशिया उम्र 40 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
11 Jun 2025 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
