
Netam in nomination filling time
बलरामपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की सामरी व रामानुजगंज विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी सिद्धनाथ पैंकरा, रामकिशुन सिंह ने गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। भाजपा की रैली बलरामपुर न्यू बस स्टैंड से पैदल निकलकर कलक्टोरेट पहुंची जहां दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम की उपस्थिति सबसे अधिक चर्चा का विषय रही। उनकी मौजूदगी में ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही नेताम वहां से चले गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव, ओमप्रकाश सोनी, शैलेष गुप्ता, गोपाल कृष्ण मिश्रा, राजेश यादव, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, उद्धेश्वरी पैंकरा, जन्मजय सिंह, महेंद्र अग्रवाल, संजय सिंह, तिलासाय, राकेश भारती, सतीश सिंह, प्रवीण अग्रवाल, मुन्नालाल चौधरी उपस्थित थे।
वहीं जकांछ व बसपा गठबंधन के सामरी विधानसभा के प्रत्याशी मिटकू भगत, आप के प्रत्याशी डॉ. सोहनलाल ने भी नामांकन जमा किया। इस अवसर पर जकांछ के जिलाध्यक्ष सुखू यादव, शिवचरण पांडे, नजीर अहमद, शुकुल राम व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सियासी घमासान पर नेताम ने तोड़ी चुप्पी
दोनों सीट के प्रत्याशी के नामांकन दाखिल में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का रामानुजगंज विधानसभा में पिछले कुछ दिन से चल रहे सियासी घमासान को लेकर पहली बार बयान आया। नेताम ने कहा कि अब विरोध कहां नहीं होता है, वैचारिक मतभेद है, मनभेद नहीं है।
सभी रूठों को मना लिया जाएगा और दोनों विधानसभा प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। अब नेताम के बयान के बाद यह देखने वाली बात होगी कि वे तथा उनके समर्थक रामानुजगंज के वर्तमान प्रत्याशी का समर्थन करते हैं या नहीं।
गौरतलब है कि रामानुजगंज विधानसभा से टिकट वितरण से नाराज भाजपा के 16 हजार कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी नहीं बदलने पर इस्तीफे का अल्टीमेटम दिया था। इस मामले में नेताम की ओर से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली थी।
Published on:
01 Nov 2018 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
