
Pawai Waterfall
बलरामपुर. Tourist Place: जैसे-जैसे न्यू ईयर नजदीक आता जा रहा है लोग पिकअनक स्पॉट सहित अन्य जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। यदि आप भी पिकनिक स्पॉट जाने का प्लान बना रहे हैं तो बलरामपुर जिला आइए। बलरामपुर में स्थित एकमात्र प्राकृतिक सौंदर्य (Natural beauty) से भरपूर पवई फाल पिकनिक स्पॉट के लिए प्रसिद्ध है। यहां कि प्राकृतिक सुंदरता आने जाने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है। यहां छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रांतों से भी लोग पिकनिक मनाने आते हैं। बलरामपुर के चनान नदी (Chanan river) के उद्गम स्थल पर स्थित पवई फॉल चारों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां पर लगभग एक सौ फीट ऊंची पहाडिय़ों से झरना लगातार गिरता है। घने वनों से पूरा क्षेत्र आच्छादित है। प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है।
बलरामपुर में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है जहां पर्यटक आते हैं परंतु सबसे ज्यादा मनोरम दृश्य पवई फॉल में देखने को मिलता है। यहां वर्ष भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है परंतु सबसे ज्यादा भीड़ नए वर्ष के दिन तथा दिसंबर व जनवरी माह में देखने को मिलती है।
नए वर्ष का आगमन का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता है वैसे ही सैलानी पिकनिक मनाने पूरे परिवार जनों के साथ यहां पहुंचते हैं। पवई फाल पिकनिक स्पॉट जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रशासन को चाहिए कि इस पर्यटन स्थल को अच्छे से अच्छा रूप दिया जाए तथा विकसित किया जाए।
चनान नदी का है उद्गम स्थल
पवई फॉल चनान नदी का उद्गम स्थल है। इसी चनान नदी से दर्जनों गांव सिंचाई के लिए पानी लेते हैं। इसी नदी से बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी नल जल योजना के लिए इंटकवेल बनाया गया है। पवई फॉल जहां से निकलता है, वह पहाड़ लगभग 100 फीट ऊंचा है।
100 फीट ऊंची पहाडिय़ों पर चढऩे के बाद और ही मनोरम दृश्य देखने को मिलता है क्योंकि नीचे से एक नदी बहती हुई दिखती है लेकिन 100 फीट ऊंची पहाड़ी चढऩे के बाद पूर्व एवं पश्चिम दिशा की 2-2 पहाडिय़ों से दोनों तरफ से 2 नदियां बह कर आतीं हंै और पवई फॉल (Pawai Waterfall) में मिलकर एक नदी बन जाती है। यह झरना इतना रमणीय है कि लोग देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
Published on:
09 Dec 2021 12:21 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
