
Tralla fell in ditch
बलरामपुर. अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच-343 पर सोमवार की सुबह अवराझरिया घाट में एक साथ ट्राला व ट्रक खाई में पलट गए। ट्रक में ऑटो तो ट्राला में लोहे का गाटर पोल लोड था। हादसे में एक खलासी की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैसकटर से काटकर क्लीनर के शव को बाहर निकलवाया। वहीं ट्रक पलटने की घटना में क्लीनर व उपक्लीनर को मामूली चोट आई हैं। उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अवराझरिया घाट में सोमवार की सुबह 8 बजे ट्रक व ट्राला एक साथ खाई में पलट गए। पहली घटना में ट्रक क्रमांक एनएल 01 एल-6767 महाराष्ट्र के बारामती से 7 नग ऑटो लोड कर बिहार के गया जा रहा था।
अवराझरिया घाट पर पहुंचते ही अचानक ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से छूट गया और ट्रक सीधे खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि वाहन में सवार ड्राइवर व क्लीनरों को मामूली चोटें आईं। सभी को तत्काल बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका इलाज जारी है।
दूसरी घटना में ट्रक के पीछे-पीछे ट्राला क्रमांक सीजी 07 एलवाई-5577 दुर्ग-भिलाई से लोहे का गाटर पोल लोड कर बिहार जा रहा था। इसमें ड्राइवर के अलावा खलासी जबलपुर के थाना सिहोर स्थित ग्राम मोहला निवासी विश्वनाथ सिंह पिता बहादुर 20 वर्ष भी बैठा था। अंबिकापुर-रामानुजगंज रोड पर बलरामपुर से 8 किलोमीटर दूर अवराझरिया घाट मोड़ पर ड्राइवर ने ब्रेक मारी तो ट्राला अनियंत्रित हो गया। वाहन से नियंत्रण खो जाने के कारण वह सीधे खाई में जा गिरा।
ट्राला को गिरता देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन खलासी ट्राला के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वहां से फरार हो गया।
गैसकटर व क्रेन से निकाला गया बाहर
हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने गैसकटर मिस्त्री को बुलवाकर वाहन के कुछ हिस्से को कटवाया और खलासी के शव को बाहर निकलवाया। बाद में क्रेन बुलवाकर खाई में पलटे ट्राला को बाहर निकाला गया। इस दौरान उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने खलासी के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
अवराझरिया घाट पर अक्सर होते हैं हादसे
अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच पर स्थित अवराझरिया घाट मोड़ पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। यहां को मोड़ इतना भयावह है कि जरा सी असावधानी होने पर दुर्घटना होना तय है। सोमवार को हुए दोनों हादसे भी असावधानी की वजह से हुई।
Updated on:
22 Jan 2018 09:11 pm
Published on:
22 Jan 2018 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
