
Wife murder accused arrested
वाड्रफनगर. कभी चरित्र शंका पर तो कभी छोटी-छोटी बात पर महिलाओं की हत्या हो रही है। आए दिन पति द्वारा पत्नी की हत्या की बात सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना क्षेत्र से सामने आया है।
यहां पति ने पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह काम करने बोलती थी। शुक्रवार की शाम गुस्से में पति ने कुल्हाड़ी से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरसा, बीचपारा निवासी रामधनी पिता स्व. रामअवतार 28 वर्ष अपनी पत्नी के साथ रहता था।
शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इस बीच पति बोला कि हर दिन मुझे काम करने बोलती हो, आज तो मारकर तुम्हे खत्म कर दूंगा। इसके बाद घर में रखी कुल्हाड़ी से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे पत्नी की मौके पर ही मौत (Wife murder) हो गई।
इसकी सूचना वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने थाने में दी। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 302 के तहत उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील तिवारी, एएसआई बैजनाथ राम, प्रधान आरक्षक फूलचंद पलांगे, आरक्षक पंकज पटेल, ईश्वर प्रताप सिंह, अनूप मनबोध मरकाम, सचित कुशवाहा व रामश आयाम शामिल रहे।
Published on:
04 Sept 2021 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
