28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलटन घाट में डूब रहे मासूम भतीजे व पड़ोसी को बचाने युवक ने कन्हर नदी में लगाई छलांग, डूबकर मौत

Drowned in Paltan Ghat: कन्हर नदी के पलटन घाट पर नहाने के दौरान डूब रहे थे दोनों, दोनों की जान तो बच गई लेकिन बचाने गए युवक के साथ हो गया बड़ा हादसा,

3 min read
Google source verification
Drowned

Young man drowned in Paltan Ghat

रामानुजगंज. Drowned in Paltan Ghat: कन्हर नदी के पलटन घाट में नहाने के दौरान 10 वर्षीय मासूम व पड़ोस में रहनेवाला युवक डूबने लगे। यह देख साथ गए मासूम के चाचा ने दोनों को बचाने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान भतीजे व पड़ोसी की तो जान बच गई लेकिन युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। 10 वर्षीय बालक की जान वहां मौजूद एक अन्य युवक ने साहस दिखाते हुए बचाई। बाद में स्थानीय लोगों ने डूबे युवक का शव बाहर निकाला।


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 4 निवासी उमेश कश्यप अपने भतीजे आनंद कश्यप पिता विजय कश्यप उम्र 10 वर्ष व मोहल्ले के युवक शिवमंगल शर्मा पिता विनोद शर्मा 20 वर्ष के साथ दोपहर 12.30 बजे के करीब ओमनी वाहन से पलटन घाट नहाने गया था। यहां नहाने के दौरान अचानक भतीजा आनंद कश्यप डूबने लगा।

इसे बचाने के लिए शिवमंगल गया परंतु वह भी डूबने लगा। इसके बाद उमेश ने दोनों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन उमेश दोनों को बचाने के चक्कर में डूब गया, इससे उसकी मौत हो गई। उमेश इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग के लिए रामानुजगंज क्षेत्र में जाना माना नाम था।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी उमेश के आकस्मिक निधन से हर कोई स्तब्ध रह गया। मिलनसार, हंसमुख स्वभाव के धनी उमेश के निधन से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पलटन घाट पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: Video: शहर के निजी अस्पताल में किशोरी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने मचाया हंगामा, बाल पकडक़र स्टाफ से की झूमाझटकी


साहसी युवक डेविड ने बचाई बालक की जान
उमेश अपने भतीजे आनंद एवं शिवमंगल को बचाते-बचाते डूबने लगा। इस दौरान शिवमंगल किसी प्रकार से किनारे तक आया परंतु उमेश का भतीजा आनंद डूब रहा था।

दोनों द्वारा मदद के लिए जोर से आवाज लगाई गई तो वहीं पर डेविड पिता सुमन कुजूर उम्र 22 वर्ष जमौती झारखंड जो घूमने आया था, दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा। उसने आनंद को बाहर निकाल लिया। वहीं एक डंडा उमेश की जान बचाने के लिए उसकी ओर बढ़ाया, लेकिन उमेश डंडा नहीं पकड़ पाया और डूब गया।

यह भी पढ़ें: एनएच के खतरनाक मोड़ पर अचानक ट्रक देख बाइक समेत ट्रक के नीचे जा घुसे 2 युवक, दोनों की मौत


गोताखोरों के पहुंचने से पहले स्थानीय युवकों ने ढूंढा शव
उमेश नहाने के दौरान करीब 12.30 बजे डूब गया था। लेकिन नदी में पानी करीब 20 फीट होने के कारण कोई भी उतरने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। इस बीच 1.30 बजे के करीब स्थानीय साहसी युवक मिन्हाज खान शव को ढूंढने के लिए नदी में उतरा। फिर भारत, जसवंत रवि एवं कृष्णा रवि भी ढूंढने के लिए पानी में उतरे।

तीनों की 1 घंटे के मेहनत के बाद उमेश का शव मिल सका। वहीं घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को दी गई। इसके बाद नगर सेना से गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच रही थी परंतु इसके पूर्व ही स्थानीय साहसी युवकों ने शव को ढूंढ निकाला।