29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटिया डालकर देख रहे थे सिनेमा, अचानक लगी आग, 12 बच्चों समेत 14 झुलसे

बलरामपुर में लाइन की चपेट में आने से 14 लोग झुलस कर घायल हो गए। इनमें से 12 घायल 15 साल से कम उम्र के बच्चे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Balrampur news

Balrampur news

बलरामपुर. बलरामपुर में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 14 लोग झुलस कर घायल हो गए। इनमें से 12 घायल 15 साल से कम उम्र के बच्चे हैं। घटना हरैया थाना क्षेत्र के मजगवा गांव की है, जहां राम वर्मा के यहां पर पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर सिनेमा देखने के लिए कई लोग एकत्रित हुए थे। बताया जा रहा है इस प्रोजेक्टर के लिए हाई टेंशन लाइन से कटिया लगाकर बिजली आपूर्ति ली गई थी। सुबह लगभग 4 बजे बिजली के तार आपस में लड़ने से चिंगारी उठी और करंट पूरे पंडाल में फैल गया।

ये भी पढ़ें- बलरामपुर गैंगरेप मामले में एसपी का बयान, पीड़िता व उसके परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता

इससे सिनेमा देख रहे 14 लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को पहले सीएचसी शिवपुरा में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। सीएचसी शिवपुरा चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग 5 बजे घटना की सूचना मिली और मरीजों को अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि 3 लोग 50% से अधिक जल चुके थे, इसलिए उनके बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सपा का ऐलान, जो लड़ना चाहता है उपचुनाव वह यूं करें आवेदन