पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बांदा. जनपद में बबेरू थाना क्षेत्र के किसान एक दिसम्बर से 50 रुपए प्रति लीटर दूध बेचेंगे। किसानों का कहना है कि सरकारी व निजी कंपनियां अपने उत्पाद का दाम खुद तय करती हैं, लेकिन किसान अपने उत्पाद का दाम तय नहीं कर पाता। नतीजन उसे अपने उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिल पाता। उसे अपने उत्पाद को औने-पौने दामों में बेचना पड़ता है। अपर्याप्त सरकारी खरीद, दलालों का दलदल और भंडारण की किल्लत से उसकी फसलों की लागत भी नहीं निकल पाती है। शनिवार को बांदा में अखिल भारतीय किसान समन्वय संघर्ष समिति ने एक गोष्ठी का आयोजन कर अपनी फसल व दुग्ध का मूल्य निर्धारण करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : क्रय केंद्रों पर रिजेक्ट हो रहा धान, औने-पौने दामों पर उपज बेचने को मजबूर किसान