
येड्डियूरप्पा ने किया कोडुगू के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
बेंगलूरु. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.एस. येड्डियूरप्पा ने रविवार को कोडुगू जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं जानीं और सरकार से अधिकाधिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। येड्डियूरप्पा ने रविवार को सुबह सांसद, प्रताप सिम्हा, शोभा करंदलाजे, विधायक के.जी. बोपय्या, अपच्चुरंजन सहित पार्टी के अन्य स्थानीय नेताओं के साथ बाढ़ से क्षतिग्रस्त इलाकों का दौरा किया।
येड्डियूरप्पा व दल के सदस्यों ने कोडग़ू के कुसालनगर, इंदिया लेआउट, श्रीगंधकोटी के अलावा विराजपेट, शनिवार संते के भी कई बाढ़ पीडि़त इलाकों का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उनको सांतवना दीं। जिले में रविवार को भी कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने से कुछ इलाकों में जाना उनके लिए संभव नहीं हो सका।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद येड्डियूरप्पा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले के लिए जारी की गई 100 करोड़ रुपए की सहायता राशि किसी भी दृष्टि से पर्याप्त नहीं है लिहाजा राज्य सरकार को पीडि़तों की सहायता के लिए और अधिक धन जारी करना होगा। बाढ से भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। जमीन-जायदाद व मकान आदि संपत्तियां खोकर लोग बेेघरबार हो गए हैं। तमाम सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और खेतों में खड़ी फसलें पानी में बह चुकी हैं। ऐसे में लोगों की सहायता के लिए सरकार को तत्काल प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हालात से निपटने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं वे पर्याप्त नहीं हैं। अनेक स्थानों पर खोले गए राहत शिविरों में लोग भोजन पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। जिला प्रसासन को कम से लोगों को भोजन, कपड़े, चिकित्सा सहायता, दवाइयां तथा भोजन के पैकेट वितरित करने के कदम उठाने चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत व पुनर्वास कार्य के लिए केंद्र सरकार से भी अधिक से अधिक सहायता देने का अनुरोध करेंगे।

Published on:
20 Aug 2018 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
