Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 6 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार को तीन अलग घटनाओं में तालाब, नदी व हौद में डूबने से दो भाई सहित 6 बच्चों की मौत हो गई। इसमें एक ढाई साल का मासूम भी शामिल है, जो खेल-खेल में पानी के हौद में जा गिरा।

2 min read
Google source verification

बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार को तीन अलग घटनाओं में तालाब, नदी व हौद में डूबने से दो भाई सहित 6 बच्चों की मौत हो गई। इसमें एक ढाई साल का मासूम भी शामिल है, जो खेल-खेल में पानी के हौद में जा गिरा। सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के सनदलाई छोटी गांव के पास तालाब में समुदाय छोटी गांव निवासी चारों बच्चे दोपहर 3:00 बजे के करीब नहाने गए थे, जो पानी में डूब गए।

मृतक रोहित पुत्र दिनेश कक्षा पांचवी, रोहित पुत्र राजू तीसरी, शैयनेश पुत्र राजू कक्षा दूसरी, शैलेश पुत्र देवचंद कक्षा दूसरी का छात्र था, जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे। रोहित व शयनेश दोनों भाई थे। रोहित की उम्र 12 वर्ष से वह शैलेश की उम्र 8 साल बताई गई है। सूचना पर सज्जनगढ़ थाना के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल भरत पाटीदार मौके पर पहुंचे और चारों मृतकों के शव सज्जनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए। शवों का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें : नाडी में डूबते बालक को बचाने कूदा युवक, डूबने से दोनों की मौत

पानी की टंकी में डूबने से बच्चे की मौत

बांसवाड़ा शहर के नजदीक के गांव बारी सियातलाई में खेल-खेल के दौरान पानी की टंकी में गिरने से एक ढाई वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। गांव के एक मकान का काम चल रहा है। उसके लिए जमीन पर पानी भरने के लिए एक छोटी टंकी थी। तभी खेलते खेलते किशन का ढाई वर्षीय बेटा वंश वहां पहुंच गया और टंकी में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

नदी में नहाने के दौरान बच्ची डूबी, मौत

दानपुर थाना क्षेत्र के मकनपुरा गांव में नदी में नहाने के दौरान एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मकनपुरा निवासी सूरज की करीब 8 साल की बेटी भूमिका घर से कुछ ही दूर पर नदी में नहाने गई थी। नहाने के दौरान अचानक से बच्ची गायब हो गई। तब ग्रामीणों का ध्यान गया। तलाश कर नदी में बच्ची को निकाल परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टर ने भूमिका को मृत घोषित कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग