
बांसवाड़ा : छोटी सी बात पर रजाई से गला घोंटकर नाले में फेंक दिया था महिला का शव, तीन आरोपी गिरफ्तार
बांसवाड़ा. छोटी सरवा. पुलिस ने पाटन थाना अंतर्गत ग्राम कुकडीपाड़ा में गत 30 अप्रेल को हुए जेमा हत्याकांड का राजफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने मामूली विवाद को लेकर जेमा की गलाघोंट कर हत्या की थी। प्रकरण के अनुसार कुकड़ीपाडा निवासी जेमा पत्नी वरसिंग का शव गत तीस अप्रेल को घर के पास ही गहरे नाले में मिला था। जिसकी रिपोर्ट पाटन थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों कुकड़ीपाड़ा निवासी अमरू पुत्र गलिया पारगी, मुन्ना पुत्र हुरजी सिंगाड़ तथा मोहन पुत्र धीरजी सिंगाड़ को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या अंजाम देना कबूला है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात की रात तीनों वरसिंग के घर गए थे। जहां किसी बात को लेकर जेमा का अमरू से विवाद हो गया। जेमा के तेज-तेज चिल्लाने पर तीनों आरोपियों ने आपा खो दिया और रजाई से मुंह दबाकर उसकी हत्या दी। आरोपियों ने रात को ही जेमा के शव को मकान के पास ही कराड़ वाले नाले में 30 मीटर नीचे फैंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या कर शव फैंकने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
अमरियापाड़ा में फंदे पर झूला युवक
गांगड़तलाई. आनंदपुरी थाना अन्तर्गत अमरियापाड़ा गांव में रविवार का एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आमरियापाड़ा निवासी विजय पाल (20) पुत्र थावरा पारगी दोपहर में अपने घर था। उसके पिता गांव में किसी के दाह संस्कार में गए हुए थे। इस दौरान विजयपाल ने घर में फंदा लगाकर झूल गया। विजय पाल को बुलाने उसके साथी घर गए तो से उसे फंदे पर लटका देख होश उड़ गए। घटना की जानकारी होने पर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर शेरगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा और परिजन से जानकारी ली। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
11 Jun 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
