
बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में अजमेर डिस्कॉम ने किसानों को बड़ी राहत दी है। डिस्कॉम ने अधिकारियों को कृषि कनेक्शन शीघ्र जारी करने के आदेश दिए हैं। डिस्कॉम ने 31 दिसम्बर 2018 तक के पंजीकृत आवेदकों एवं सामान्य श्रेणी के अधिभावी प्राथमिकता वाले आवेदकों को 15 मार्च तक मांग पत्र जारी करने को कहा है। प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण के आदेशानुसार बजट घोषणा की पालना के लिए पेंडिंग कृषि कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
आदेश के तहत सामान्य श्रेणी के एक जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक पंजीकृत आवेदन एवं सामान्य श्रेणी के अधिभावी प्राथमिकता वाले आवेदनों के मांग पत्र प्रथम चरण के तहत एक मार्च 2023 से 15 मार्च 2023 की समयावधि में जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मांग पत्र के साथ शपथ पत्र इस आशय के साथ ही जमा किए जाएं कि आज दिनांक तक आवेदक के आवेदित तथा अन्य खेत में राज्य सरकार द्वारा संचालित सौर ऊर्जा पंप सेट योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा (भारत सरकार के अलावा) देय अनुदान पर संबंधित विभाग द्वारा सोलर पंप सेट स्थापित नहीं किया गया है एवं ना ही प्रक्रियाधीन है।
बून्द-बून्द, फव्वारा, डिग्गी योजना, अनुसूचित जाति तथा राज्य की जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग श्रेणी के पंजीकृत सभी आवेदकों का निस्तारण शीघ्रता से करने को कहा गया है।
तीन माह का समय
सभी श्रेणियों के लिए मांग पत्र रजिस्टर्ड पत्र से 90 दिन में राशि जमा कराने के लिए भेजा जाएगा। इस समयावधि में मांग पत्र जमा नहीं कराने पर आवेदन पत्र बिना अन्य सूचना के रद्द कर दिया जाएगा। मांग पत्र व कनेक्शन प्रचलित कृषि कनेक्शन नीति-2017 एवं इसके पश्चात समय समय पर जारी होने वाले आर.ई.ए.जे. एवं अन्य संबंधित आदेशों के अनुसार जारी किए जाएंगे।
Published on:
09 Mar 2023 02:13 pm

बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
