5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime : बांसवाड़ा के छाजा हत्याकांड का हुआ खुलासा, पोता ही निकला आरोपी, जानें क्यों किया मर्डर

Banswara Chaja Murder Case : बांसवाड़ा के छाजा हत्याकांड का आखिरकार हुआ खुलासा। कलावती की हत्या किसने की पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने खोली पोल। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार का लिया है। अभी पूछताछ जारी है।

2 min read
Google source verification
Banswara Chaja murder case finally solved grandson turns out to be accused know full story of murder

आरोपी सुविक पंड्या। फोटो पत्रिका

Banswara Chaja Murder Case : बांसवाड़ा के आनंदपुरी के छाजा गांव में मंगलवार को घर में घुसकर वृद्धा की निर्मम हत्या उसके ही जेठ के पोते ने की थी। कर्ज तले दबे आरोपी ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट के मकसद से हमला किया। पर पहचाने जाने के डर से हत्या कर जेवर-नकदी ले भाग गया।

वारदात में इस्तेमाल हथियार और लूट के माल को लेकर पूछताछ जारी

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को 35 वर्षीय आरोपी चंकी उर्फ सुविक पंड्या पुत्र दिलीप पंड्या को गिरफ्तार किया। वारदात में इस्तेमाल हथियार और लूट के माल को लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि 30 सितंबर को सुबह 58 वर्षीया कलावती पत्नी स्व. सुरेन्द्र पंड्या का शव उनके घर की रसोई में लहूलुहान हालत में मिला था। मृतका के शव पर धारदार हथियार से कई वार मिले थे। धड़ से उसका सिर लगभग अलग था, वहीं हाथों के सोने के कंगन और गले की सोने की चेन नदारद थे।

फिर गुमराह किया, आखिर में टूटा

पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि मृतका का पड़ोसी और जेठ का पोता सुविक अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था, लेकिन हत्या के बाद नहीं दिखा। फिर जब वह लौटा तो हाव-भाव से संदेह हुआ तो पुलिस ने पूछताछ की। उसने पहले गुमराह करने की कोशिश की। फिर जल्द ही टूट गया और हत्या करना स्वीकारा। उसने बताया कि गुजरात में रहते वक्त उस पर काफी कर्ज हो गया। लूट के इरादे से वह गया था। रसोई में काम करते कलावती पर उसने चाकू से वार किए और हत्या कर सोने के कंगन व चेन लेकर निकल गया।

इस टीम ने की मशक्कत

मामले के खुलासे में एएसआई रतनलाल, दिनेशचन्द्र, कल्याणसिंह, जितेन्द्र के साथ हैड कांस्टेबल चन्दुलाल, देवीलाल, महेशचन्द्र, मोहनलाल, भरत कुमार, पुष्पराजसिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र, विमल, जितेन्द्र, गिरिराज सिंह, महिपाल सिंह, राजेन्द्र, विकास, संजय, महिला कांस्टेबल चन्दा, रोहिणी सहयोगी रहे।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग