5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara Congress : बांसवाड़ा के नए जिला अध्यक्ष की तलाश जारी, पर्यवेक्षक देसाई ने बंद कमरे में की बातचीत, छह नामों का बनेगा पैनल

Banswara Congress : बांसवाड़ा के नए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन प्रक्रिया के लिए छह नामों का पैनल बनेगा। पर्यवेक्षक लालजी देसाई ने बंद कमरे में वन-टू-वन बातचीत की।

less than 1 minute read
Google source verification
Banswara Congress new district president search observer Lalji Desai six names panel will be formed

घाटोल. बंद कमरे में चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक। अंदर जाते एक-एक कार्यकर्ता। पत्रिका फोटो

Banswara Congress : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बांसवाड़ा के नए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन प्रक्रिया के लिए दिल्ली से भेज गए पर्यवेक्षक लालजी देसाई, प्रदेश कांग्रेस के हेम सिंह शेखावत, डॉ. संजीव राजपुरोहित, हिमपाल सिंह देवल ने घाटोल ब्लॉक के सैकड़ों कार्यकताओं से गुरुवार को बंद कमरे में वन-टू-वन बातचीत कर रायशुमारी की।

कुल छह नामों का पैनल बनाकर भेजा जाएगा

पर्यवेक्षक हेम सिंह शेखावत ने बताया कि अब कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की मंशा के अनुसार नए जिलाध्यक्ष का चयन होगा। कुल छह नामों का पैनल बनाकर भेजा जाएगा, जिसमें एक महिला को भी शामिल किया जाएगा।

इन नामों का सर्वाधिक कार्यकर्ताओं ने दिया प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार पैनल में रमेश पंड्या, मांगीलाल नायक, केपी सिंह के अलावा मनोहर खड़िया व महिला वर्ग से गीता देवी पटेल के नामों पर सर्वाधिक कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव दिया।

बंद कमरे के बाहर बैठे थे कई नेता

जिस दौरान कार्यकताओं से बंद कमरे में बातचीत हो रही थी, तब घाटोल विधायक नानालाल निनामा, पूर्व मंत्री अर्जुन बामणिया, जिलाध्यक्ष रमेश पंड्या सहित जिले के कई बड़े नेता बाहर कुर्सी लगाकर बैठे नजर आए।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग