
Banswara Dungarpur Lok Sabha seat - Congress
Lok Sabha Election 2024 : बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने के सिर्फ 4 घंटे ही बाकी है। बेहद इंतजार के बाद अचानक ही कांग्रेस ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी का एलान किया। कांग्रेस ने अर्जुन बामनिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया। कुछ ही देर में अर्जुन बामनिया अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अब वागड़ में स्थिति साफ हो गई है। अर्जुन बामनिया, भाजपा के महेंद्रजीतसिंह मालवीया और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राजकुमार रोत को चुनौती देंगे। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट अब हॉट सीट में शामिल हो गई है। जनता और पार्टियों में उत्सुकता होगी कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कौन विजयी होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है।
BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत का अनुरोध
डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट के बाप प्रत्याशी राजकुमार रोत ने कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन करते हुए इंडिया गठबंधन में अगर कांग्रेस सीट को छोड़ती है तो यहां के समस्त रहवासी कांग्रेस आलाकमान के आभारी रहेंगे और भाजपा को धूल चटाएंगे।
यह भी पढ़ें - वैभव गहलोत का चुनाव प्रचार करेंगे सचिन पायलट या नहीं, आई बड़ी खबर
यह भी पढ़ें - राजसमंद लोकसभा सीट से बड़ी अपडेट, महिमा कुमारी और दामोदर गुर्जर कब भरेंगे नामांकन, कल है अंतिम डेट
Updated on:
04 Apr 2024 01:17 pm
Published on:
04 Apr 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
