
BSNL Update : केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत देश में निर्मित 4जी के 90 बीटीएस भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिलों में लगाकर चालू कर दिए हैं। इनमें देहात में लगाए 34 बीटीएस से दोनों जिलों के आठ ब्लॉक के वंचित गांवों में 4जी नेटवर्क मिलेगा, वहीं शहरी क्षेत्र में कवरेज अपडेट हो गया है।
निगम के उपमहाप्रबंधक सुमीत दोसी ने बताया कि पिछले 2 माह में भारत इन बीटीएस को लगाकर सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है। देहात के अछूते क्षेत्रों में लगाए 34 स्वदेशी बीटीएस से बांसवाड़ा के आम्बापुरा ब्लॉक के उमरीनाल, तलाबपाड़ा, गढ़ी ब्लॉक के सिथलीया, रोहनिया, खेड़ा, खेरन का पारड़ा, चौपासाग, हथोलिया पाड़ा व साकरिया, घाटोल ब्लॉक के नथेलापाड़ा, घाटियान, रूपारेल, लाम्बा पाटिया, कुशलगढ़ ब्लॉक के सुलिया मालपुरा, गांगड़तलाई के अलावा डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक के जैलाना, मोदर, आसियाबाव, डूंगरपुर ब्लॉक के दाराहताई, देवली, गोइया, बलवानिया, सीमलवाड़ा ब्लॉक के उपलारास्ता व मांडलीटाड़ा और साबला ब्लॉक के सालमगढ़ व मकड़ीनिचली गांवों में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिलेगा।
निगम के प्रबंधक विक्रय एवं विपणन अंकितकुमार जयसवाल के अनुसार इसके साथ ही दोनों जिलों में जिला, तहसील मुख्यालयों एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर 56 नए बीटीएस लगाए हैं। इससे कस्बों और शहरी क्षेत्रों में कवरेज अपडेट होगा। पूर्णतय स्वदेशी इन 4जी बीटीएस की 700 से 900 फ्रिक्वेंसी के बैंड में उपलब्ध होने से सिग्नल विस्तार व्यापक रहेगा।
अब तक वंचित रहे गांवों में बीएसएनल अपने वितरकों के जरिए कम कीमत में 4जी सिम उपलब्ध करवा रहा है। अन्य उपभोक्ता अपनी पुरानी सिम बीएसएनएल केंद्र या रिटेलर से निशुल्क बदलवा सकते हैं।
Published on:
17 Jan 2025 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
