5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान को मिली 10 राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं की मेजबानी, जानें पूरा शेड्यूल

Good News : स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFGI) ने सत्र 2025-26 में राजस्थान को 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में 10 खेलों की मेजबानी सौंपी है। जानें पूरा शेड्यूल

less than 1 minute read
Google source verification
Good News Rajasthan got hosting 10 national sports events Know complete schedule

फाइल फोटो पत्रिका

Good News : स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफजीआई) ने सत्र 2025-26 में राजस्थान को 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में 10 खेलों की मेजबानी सौंपी है। ये आयोजन अक्टूबर से जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में होंगे।

14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए होंगी प्रतियोगिताएं

शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी ने बताया कि प्रतियोगिताएं 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए होंगी। प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर पांच-पांच खेलों का आयोजन करेंगे।

यह भी पढ़ें : खुशखबर, रेलवे ने 46 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच, बदले रूट से चलेगी पुरी-जोधपुर ट्रेन

यह अवसर प्रदेश में खेलों के विकास और सुविधाओं में बढ़ोतरी का संकेत

संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापु राम चौधरी व महामंत्री डॉ. भैरु सिंह राठौड़ के अनुसार, यह अवसर प्रदेश में खेलों के विकास और सुविधाओं में बढ़ोतरी का संकेत है। बैठक में लक्ष्मीनारायण टेलर, धन्नालाल खांट, अनिशा जैन, बापूलाल माली, राकेश शुक्ला, जयंत पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारियों ने हर्ष जताया।

यह भी पढ़ें :Punganur Cow : सीकर में चर्चा में है ढाई फीट की छोटी गाय, जानें क्यों पड़ा इसका नाम पुंगनूर, खासियतें जानकर हो जाएंगे हैरान

स्थल व खेल विवरण

1- वॉलीबॉल (14 वर्ष छात्र) - जालौर (नवम्बर 2025)।
2- जूडो (14 वर्ष छात्र-छात्रा) - गंगानगर, राजसमंद (जनवरी 2026)।
3- खो-खो (14 वर्ष छात्र-छात्रा) - केकड़ी, बूंदी, हनुमानगढ़ (दिसंबर 2025)।
4- नेटबॉल (17 वर्ष छात्र) - बाड़मेर (जनवरी 2026)।
5- सेपक टकरा (17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा) - जोधपुर (नवम्बर 2025)।
6- बास्केटबॉल (19 वर्ष छात्र-छात्रा) - बाड़मेर, भीलवाड़ा (जनवरी 2026)।
7- क्रिकेट (14 वर्ष छात्र) - चूरू (जनवरी 2026)।
8- हैंडबॉल (14 वर्ष छात्र-छात्रा) - चित्तौड़गढ़ (जनवरी 2026)।
9- हॉकी (19 वर्ष छात्र) - उदयपुर (जनवरी 2026)।
10- टेनिस (17 वर्ष छात्र) - अजमेर (दिसंबर 2025)।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग