
फाइल फोटो पत्रिका
Good News : स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफजीआई) ने सत्र 2025-26 में राजस्थान को 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में 10 खेलों की मेजबानी सौंपी है। ये आयोजन अक्टूबर से जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में होंगे।
शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी ने बताया कि प्रतियोगिताएं 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए होंगी। प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर पांच-पांच खेलों का आयोजन करेंगे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापु राम चौधरी व महामंत्री डॉ. भैरु सिंह राठौड़ के अनुसार, यह अवसर प्रदेश में खेलों के विकास और सुविधाओं में बढ़ोतरी का संकेत है। बैठक में लक्ष्मीनारायण टेलर, धन्नालाल खांट, अनिशा जैन, बापूलाल माली, राकेश शुक्ला, जयंत पाटीदार सहित अन्य पदाधिकारियों ने हर्ष जताया।
1- वॉलीबॉल (14 वर्ष छात्र) - जालौर (नवम्बर 2025)।
2- जूडो (14 वर्ष छात्र-छात्रा) - गंगानगर, राजसमंद (जनवरी 2026)।
3- खो-खो (14 वर्ष छात्र-छात्रा) - केकड़ी, बूंदी, हनुमानगढ़ (दिसंबर 2025)।
4- नेटबॉल (17 वर्ष छात्र) - बाड़मेर (जनवरी 2026)।
5- सेपक टकरा (17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा) - जोधपुर (नवम्बर 2025)।
6- बास्केटबॉल (19 वर्ष छात्र-छात्रा) - बाड़मेर, भीलवाड़ा (जनवरी 2026)।
7- क्रिकेट (14 वर्ष छात्र) - चूरू (जनवरी 2026)।
8- हैंडबॉल (14 वर्ष छात्र-छात्रा) - चित्तौड़गढ़ (जनवरी 2026)।
9- हॉकी (19 वर्ष छात्र) - उदयपुर (जनवरी 2026)।
10- टेनिस (17 वर्ष छात्र) - अजमेर (दिसंबर 2025)।
Published on:
30 Jun 2025 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
