6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punganur Cow : सीकर में चर्चा में है ढाई फीट की छोटी गाय, जानें क्यों पड़ा इसका नाम पुंगनूर, खासियतें जानकर हो जाएंगे हैरान

Punganur Cow : राजस्थान के श्रीमाधोपुर (सीकर) के गोगढ़ बाबा ब्रह्मचारी आश्रम में आंध्र प्रदेश से पुंगनूर नस्ल की गोवंश की एक नन्ही जोड़ी गौरा और शिव चर्चा में है। जानें क्यों पड़ा इसका नाम पुंगनूर। खासियतें जानकर हैरान हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Sikar News in a Small two and a half Feet tall Cow know why it was named Punganur You will be surprised to know its specialties

श्रीमाधोपुर (सीकर). बाबा ब्रह्मचारी आश्रम में पुंगनूर नस्ल के गोवंश गौरा-शिव। पत्रिका फोटो

महेन्द्र सैनी
Punganur Cow :
श्रीमाधोपुर. (सीकर) श्रीमाधोपुर के गोगढ़ बाबा ब्रह्मचारी आश्रम में आंध्र प्रदेश से पुंगनूर नस्ल की गोवंश की एक नन्ही जोड़ी (बछिया-बछड़ा) को देखने के लिए लोग आ रहे हैं। आश्रम के संत ने इन गोवंश को गौरा और शिव नाम दिया है। इन गायों की औसत कीमत चार लाख से नौ लाख रुपए तक है। यह हर दिन औसत दो से तीन किलो तक दूध दे देती हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नई दिल्ली के सरकारी आवास पर भी पुंगनूर नस्ल की गायें हैं। पुंगनूर क्षेत्र की रहने के कारण ही इन गायों का नाम पुंगनूर रखा गया है। इन गायों की संख्या देशभर में बहुत कम बची है। सफेद, हल्के भूरे व काले रंग की गायों का माथा चौड़ा होता है और सींग छोटे और अर्धचंद्राकार होते हैं।

गुणों से भरपूर होता है इनका दूध

पुंगनूर गायों का दूध 8 फीसदी वसा के साथ औषधीय गुणों से भरपूर होता है। जबकि सामान्य गाय के दूध में 3 से 3.5 प्रतिशत तक ही वसा मिलता है। इनके मूत्र में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। कई जगह फसलों को रोग मुक्त करने के लिए इन गायों का यूरिन किसान अपनी फसलों पर छिड़क रहे हैं।

आश्रम में मिल रहा दुलार

पुंगनूर नस्ल के गोवंश जोड़ी (बछिया गौरा और बछड़ा शिव) के बाबा ब्रह्मचारी आश्रम में आने पर सतगिरि ने बताया कि गोशाला को यह गोवंश भामाशाह ने दान की है।

रोजाना चाहिए सिर्फ 5 किलो चारा

ढाई फीट की पुंगनूर गाय सिर्फ 5 किलो के चारे में रोजाना 3 लीटर दूध दे सकती है जो घर परिवार की जरूरतों के लिहाज से काफी है।

यह भी पढ़ें :Railways New Facility : रेलवे की 125 ट्रेनों में नई सुविधा, अब ट्रेन में ही खरीद सकेंगे कई जरूरी सामान

यह भी पढ़ें :Good News : राजस्थान सरकार की बड़ी राहत, एकमुश्त गृहकर जमा कराने पर मिलेगी भारी छूट

यह भी पढ़ें :RPCB का नया आदेश, 1 जुलाई से राजस्थान में बंद होंगे पांच हजार ईंट भट्टे, जानें कब खुलेंगे