27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Banswara News : सेंध लगाकर लाखों की शराब चोरी, पहले बताया 100 पेटी, फिर बदला आंकड़ा

दाहोद मार्ग से सटे टामटिया अहाड़ा गांव में राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएसबीसीएल) के बांसवाड़ा डिपो में चोरों ने सेंध लगाई और लाखों की शराब की पेटियां निकाल ले गए।

2 min read
Google source verification
Liquor stolen

फोटो पत्रिका

बांसवाड़ा। दाहोद मार्ग से सटे टामटिया अहाड़ा गांव में राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएसबीसीएल) के बांसवाड़ा डिपो में चोरों ने सेंध लगाई और लाखों की शराब की पेटियां निकाल ले गए।

शुक्रवार रात को हुई वारदात की दूसरे दिन जानकारी पर निगम अधिकारियों-कार्मिकों के हाथ-पैर फूल गए। सूचना पर सदर थाने की टीम ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। फिर डिपो प्रबंधन के फिजिकल वैरिफिकेशन में समय लगा और फौरी तौर पर शाम को रिपोर्ट देने की पेशकश हुई। इससे किस रेंज का कितना माल चोरी हुआ, स्पष्ट नहीं हुआ तो एफआईआर टाली गई। उसके बाद रविवार को रिपोर्ट दी गई।

यह बताया घटनाक्रम

डिपो सूत्रों के मुताबिक वारदात रात करीब दो बजे हुई। शनिवार सुबह गोदाम पर पहुंचे सुपरवाइजर जेठूसिंह ने पीछे की तरफ दीवार में सेंध और शराब की पेटियों की थप्पियां अस्त-व्यस्त पाकर इत्तला दी। इस पर डिपो मैनेजर कल्याणप्रसाद लबाना पहुंचे। बाद में जानकारी देने पर सदर थाने के एएसआई रमेशचंद्र के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर हालात देखे। यहां पीछे नाले और सामने खेतों की तरफ शराब के फाड़े हुए कर्टन और कुछ खाली बोतलें मिलीं। इससे कयास रहा कि चोरों ने शराब की पेटियां निकालने के बाद बोतलें कट्टों में भरी और कुछ बोतलों की शराब पीने के बाद वहीं फेंक गए। यहां कुछ शराब से भरी बोतलें भी उनसे छूट गई, जो खेत और नाले में बिखरी मिलीं।

पहले बताया 100 पेटी, फिर बदला आंकड़ा

चोरी में हुए नुकसान को लेकर चर्चा पर शनिवार शाम को आरएसबीसीएल के डिपो प्रबंधक कल्याण लबाना ने विभिन्न ब्रांड की सौ पेटी शराब चोरी होना बताई। फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट में रेंडमली 60-70 पेटी शराब चोरी होने की जानकारी दी। फिर रिपोर्ट अधूरी होने से बिना रिपोर्ट लौट गए। उसके बाद रविवार को फिजिकल वैरिफिकेशन पर मालूम हुआ कि यहां से विभिन्न ब्रांड की 1430 बोतलें चोरी हुईं। कुल 41 पेटी शराब में क्वार्टर के कर्टन भी शामिल थे। चोरी गए माल की कीमत 4 लाख 43 हजार 660 रुपए का बताया गया। मामले को लेकर निगम के जयपुर मुख्यालय से जीएम अंकित गुप्ता ने भी रविवार को बांसवाड़ा पहुंचकर मुआयना किया।

इनका कहना है…
डिपो प्रबंधक ने शनिवार शाम को 60-70 पेटी शराब चोरी होना बताया, लेकिन किस ब्रांड की कितनी शराब गई और कीमत कितनी थी, इसका कोई उल्लेख नहीं किया। चर्चा पर लौटने के बाद रविवार को वापस थाने आकर रिपोर्ट दी। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुधाराम बिश्रोई, सीआई, सदर थाना


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग