24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक चालक से हुई कहासुनी, पेट्रोल पम्प मैनेजर ने फाडे़ 10 हजार के 100-100 के नोट

ट्रक चालक से मामूली कहासुनी से तैश में आए पेट्रोल पम्प मैनेजर ने 10 हजार के 100-100 रुपए की गड्डी के टूकड़े-टूकड़े कर सडक़ पर उछाल दिए।

2 min read
Google source verification
100 notes in banswara

100 notes

बांसवाड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भीलकुआं में नवकार फिलिंग स्टेशन पर रविवार को ट्रक चालक से मामूली कहासुनी से तैश में आए पेट्रोल पम्प मैनेजर ने 10 हजार के 100-100
रुपए की गड्डी के टूकड़े-टूकड़े कर सडक़ पर उछाल दिए। पीडि़त ट्रक चालक ने पुलिस में रिपोर्ट दी है।

सज्जनगढ़ पुलिस को दी रिपोर्ट में खुन्दनी हाला निवासी नरेश पुत्र पन्नालाल ने बताया कि वह रविवार शाम ट्रक को लेकर डीजल भरवाने फिलिंग स्टेशन पर गया था। वहां डीजल भरवाने के बाद सौ-सौ रुपए के 10 हजार के नोट व पांच सौ के दस नोट दिए।

एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी हरिया की पुलिस कस्टडी में मौत, पलवल में किया था डबल मर्डर

आरोप है कि इस पर वहां मौजूद पम्प मैनेजर विजय सिंघवी ने सौ रुपए का बंडल लेने से इनकार कर दिया। इस पर ट्रक मालिक ने तर्क दिया कि यह भारतीय मुद्रा है लेनी पड़ेगी। मामला बढऩे पर तैश में आए प्रबंधक ने नोटों के टूकड़े-टूकडे़ कर सडक़ पर उछाल दिए। चालक ने यह आरोप लगाया कि मैनेजर ने उसके साथ गाली-गलौच भी की। इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।

Live video: पत्नी का ऐसा सदमा कि लगा दी मौत की छलांग, अब डाक्टरों के भरोसे सांसों की डोर

इधर ट्रक मालिक ने भारतीय मुद्रा का अपमान करने के आरोप में पुलिस में रिपोट दी है। पेट्रोल पंप सज्जनगढ़ निवासी सरिता पत्नी दिलीप मेहता के नाम संचालित हो रहा है।
एएसआई नटरवरसिंह ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है एवं इसकी जांच की जा रही है।

निराले अंदाज में निकली ‘राहुल’ की बारात, देखने वालों ने कहा - वह भाई! क्या बात है

डीजे बजाने पर दो समुदाय में झगड़ा, एक घर व दो बाइक जलाई, 24 घंटे के लिए इंटरनेट सुविधा बंद

पोस्टमैन परीक्षा में नकल करते हुए 93 मुन्नाभाई पकड़े, ब्लुटूथ और कई अन्य डिवाइस मिले

ब्यावर हादसा: आंखों में गम, ललाट पर चिंता की लकीरों के साथ लिए सात फेरे