9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा के बाजार में 4 लाख के नकली नोट, सावधान! संदेह पर तुरंत पुलिस को बताएं, 11 आरोपी गिरफ्तार

Banswara Crime : सावधान! आपकी जेब तक पहुंच रहे नोट को एकबारगी ठीक से जांच लें। कहीं नकली नोट आप तक तो नहीं पहुंच गए। बांसवाड़ा पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानें पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Crime Banswara Market 4 Lakh Worth Fake Notes Found be careful If You Suspect Anything inform Police Immediately

चंकी कलाल
Banswara Crime : सावधान! आपकी जेब तक पहुंच रहे नोट को एक बारगी ठीक से जांच लें। कहीं नकली नोट आप तक तो नहीं पहुंच गए, क्योंकि आनंदपुरी क्षेत्र में नकली नोट मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 3,76300 रुपए के जाली नोट बरामद कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन 4 लाख रुपए अब भी बाजार में घूम रहे हैं।

लेपटॉप, प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लेपटॉप, प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद किए। जांच में सामने आया कि आरोपी ने यूटयूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा और गिरोह के जरिए नोट का लेन-देन किया। नकली नोट बाजार में पहुंच चुके हैं। नोतरे से लेकर शादी समारोह व अन्य आयोजनों में भी नकली नोट चलाए। नोट बाजार में खपाने में पूरा गिरोह सक्रिय रहा।

मुख्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ से दूर

पुलिस की अब तक की जांच अनुसार करीब 8 लाख के नकली नोट प्रिंट किए गए। ऐेसे में अनुमान है कि बाजार में करीब 4 लाख से अधिक नकली नोट अब भी चलन में हैं। मुख्य आरोपी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। नकली नोट और ज्यादा होने की संभावना से पुलिस भी फिलहाल इनकार नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बजरी के अवैध खनन में ट्रैक्टर-ट्रॉली का बड़ा रोल, जानकर भी अनजान है पुलिस

500, 200 और 100 के नकली नोट छापे

आरोपी इतने शातिर हैं कि 100, 200 और 500 रुपए के नकली नोट छापे। इससे पता चलता है कि आरोपी कितनी कारस्तानी सीख गए थे कि तीनों ही प्रकार के नकली नोट आसानी से तैयार कर लिए।

यह भी पढ़ें :राजस्थान आवासन मंडल की नई योजना, जयपुर सहित 5 शहरों में जल्द लॉन्च होगी आवासीय योजना

ग्रामीण अंचल साफ्ट टारगेट

नकली नोट चलाने में ग्रामीण अंचल साफ्ट टारगेट रहा है। क्योंकि अशिक्षा व जानकारी के अभाव में नकली नोट आसानी से खपाए जाते रहे हैं।

करीब आठ लाख रुपए तक जाली नोट छापे

आरोपियों ने करीब आठ लाख रुपए तक जाली नोट छापे। जिसमें से 376300 के नकली नोट बरामद किए गए है।
कपिल पाटीदार थाना अधिकारी आनंदपुरी

यह भी पढ़ें :राजस्थान में नए बिल्डिंग बायलॉज में बड़ा बदलाव, अब इस साइज के भूखंड पर ही बन सकेगी मल्टीस्टोरी

ऐसे करें नकली नोट की पहचान

वॉटरमार्क : असली नोट में वॉटरमार्क में आमतौर पर महात्मा गांधी की छवि होती है और यह नोट के पारदर्शी भाग में दिखाई देता है।

धातु की धारा : असली नोट में एक सिक्योरिटी थ्रेड होता है, जो नोट के बीच से गुजरता है और इसमें कुछ शब्द या चित्र अंकित होते हैं।

रिलिफ्ट प्रिंट : असली नोट में कुछ जगहों पर उभरी हुई प्रिंटिंग होती है, जैसे महात्मा गांधी की छवि, नंबर, और अन्य प्रमुख हिस्सों में।

यह भी पढ़ें :खाद्य सुरक्षा योजना में आया अपडेट, सीएम भजनलाल ने दी राजस्थान के सभी जिला कलक्टरों को नई पॉवर