28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

देसी शराब पीने के बाद पति-पत्नी सहित तीन की मौत, मची खलबली

सज्जनगढ़ गांव में कथित रूप से मांसाहार के साथ जमकर देसी शराब पीने के बाद बुधवार शाम को तीन जनों की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग में खलबली मच गई।

Google source verification

बांसवाड़ा। जिले के आम्बापुरा क्षेत्र के गढ़ा पंचायत अंतर्गत चोरिया सज्जनगढ़ गांव में कथित रूप से मांसाहार के साथ जमकर देसी शराब पीने के बाद बुधवार शाम को तीन जनों की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग में खलबली मच गई।

ताज्जुब यह भी रहा कि इनमें शामिल दो जनों ने बांसवाड़ा लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया तो परिजन शव वापस ले गए, जबकि एक महिला की जिला अस्पताल में मौत के बाद पीने से मौत का मामला सामने आया। इत्तला पर पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार मीना ने डीएसपी सूर्यवीरसिंह को हकीकत जानने के लिए अस्पताल भेजा, वहीं थाने की टीम मौके पर दौड़ाई। इधर, जिला आबकारी अधिकारी का दल भी मौके पर गया। मामले में एसपी मीना ने बताया कि शुरुआत में अस्पताल पहुंची महिला को विषाक्त खाने और ज्यादा शराब पीने से तबियत बिगडऩे पर लाना बताया गया। डीएसपी को जांच के लिए अस्पताल भेजा है। आम्बापुरा क्षेत्र में आबकारी और पुलिस दल भेजे गए हैं। सेंपलिंग और विस्तृत जांच से स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें : फुटबॉल प्रतियोगिता से वापसी के दौरान पथराव और हमला,जीप के शीशे फोड़े

अधिकारियों का लीकर ट्रेजडी से इनकार
मामले पर जिला आबकारी अधिकारी पीसी रेगर से इनकार कर विषाक्त भोजन से होने की आशंका जताई। रेगर ने बताया कि आबकारी निरोधक थाना बांसवाड़ा की टीम के साथ वे खुद जांच में जुटे हैं, लेकिन शुुरुआती पूछताछ से पता चला कि तीनों जनों से रात को भी हथकढ़ शराब पी और वही बची शराब दूसरे दिन भी इस्तेमाल की। इससे लगता है कि जो मटन इन्होंने खाया, वही दूषित था। शराब विषैली होने पर दुष्प्रभाव रात को ही सामने आ जाता। हालांकि रेगर ने मामले की विस्तृत जांच से स्थिति स्पष्ट होना बताया। उधर, आम्बापुरा थानाधिकारी गजवीरसिंह ने भी घोटिया आम्बा के पास घटनास्थल से फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा जताया।

यह भी पढ़ें : किसान रेल से असम और बिहार जाएगा अलवर का प्याज, एक पखवाड़े में बढ़ जाएंगे भाव

यह बताया घटनाक्रम
अस्पताल में चोरिया सज्जनगढ़, गढ़ा निवासी मगन पुत्र पेमला निनामा ने बताया कि उसका बड़ा भाई कांति (51) और भाभी गंगा (45) उसके घर से थोड़ी दूरी पर खेत में बनाए मकान पर रहते हैं। बच्चे ने बताया कि मंगलवार रात को दोनों ने शराब पी और खाना खाया। फिर बुधवार को एक सबसे बड़े भाई वारजी (61) पुत्र भेरा भी पहुंचे तो उनके साथ भी रात की बची शराब पी और खाना लिया। उसके बाद इनकी तबियत बिगड़ गई। इस पर वारजी और कांति को एक गाड़ी में और भाभी को दूसरी गाड़ी से बांसवाड़ा लाए। यहां पहुंचने से पहले दोनों भाइयों की मौत हो गई तो शव घर ले गए, जबकि भाभी की यहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।