30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंता उपचुनाव: सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झोंकी ताकत

राजस्थान की चर्चित अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस मौके पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अंता कस्बे में रोड शो किया।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Arvind Rao

Nov 09, 2025

Anta by-election

सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो आज (फोटो- पत्रिका)

Anta By Election: राजस्थान की चर्चित अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस मौके पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अंता कस्बे में रोड शो किया।

एक विशेष रथ पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा, चुनाव प्रभारी जोगाराम पटेल, सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन सवार थे।

रोड शो को पार्टी ने विजय संकल्प यात्रा का रूप दिया था। जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। रोड शो के तहत विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत अंता क्षेत्र के अजीतपुरा बालाजी से हुई, जो सीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक पहुंची। रोड शो को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। रोड शो के दौरान लोगों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

भाजपा ने इससे पहले भी 6 नवंबर को अंता में रोड शो आयोजित किया था, जिसमें मुख्यमंत्री शर्मा और वसुंधरा राजे ने संयुक्त रूप से भाग लिया था।

अंता उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से है। यह सीट भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी। कंवरलाल मीणा को 2005 में उप सरपंच चुनाव के दौरान एसडीएम पर पिस्तौल तानने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में तीन साल की सजा हुई थी। बताते चलें कि अंता सीट पर वोटिंग 11 नवंबर को होगी और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग