31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया के खिलाफ फिर केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

Pramod Jain Bhaya : अंता के बाद अब मांगरोल थाने में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया, मांगरोल नगर पालिका चेयरमैन कौशल सुमन, ठेकेदार अंकित बोरडिया व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद शर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

2 min read
Google source verification
pramod_jain_bhaya-1.jpg

Pramod Jain Bhaya : बारां। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अंता के बाद अब मांगरोल थाने में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने मांगरोल नगर पालिका चेयरमैन कौशल सुमन, ठेकेदार अंकित बोरडिया और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद शर्मा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इन सभी पर मांगरोल नगरपालिका में मिलीभगत कर निविदाओं को नियम विरुद्ध जारी करने और कूट रचित तरीके से डेढ़ करोड़ के टेंडर जारी करने का आरोप लगा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


मांगरोल निवासी व भाजपा के पार्षद ओम प्रकाश नागर की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार 9 अक्टूबर को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ऑनलाइन निविदाएं खोली गईं। आचार संहिता लगने के कारण 7 अक्टूबर की पिछली तारीख में निविदाएं निकाल दी गईं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगरपालिका के नियमों के हिसाब से 3.50 लाख से ज्यादा राशि की निविदा की समय सीमा कम से कम 15 दिन होती है, लेकिन 68 लाख और 75 लाख की निविदा सात दिन की अवधि की निकाल दी गई। अधिशासी अधिकारी के कार्यादेश दिए बिना ही चेयरमैन व पूर्व मंत्री के आदेश पर दोनों निविदाओं से मिट्टी भराई के कार्य चुनाव के दौरान ही कराए गए।

यह भी पढ़ें : चूरू में गरमाई सियासत, कस्वां की सभा से BJP तो झाझड़िया की सभा से राठौड़ 'गायब'

इससे पहले जनवरी में भी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया और अंता नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफ़ा खान के खिलाफ बारां जिले में धोखाधड़ी जलसाजी और अन्य आरोप को लेकर मामला दर्ज हुआ था। बीजेपी अंता शहर इकाई के अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल ने शिकायत मेंं कहा गया थ कि पिछले साल सितंबर में आचार संहिता के दौरान पूर्व मंत्री प्रमोद जैन के कहने पर नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफ़ा खान ने निविदाएं जारी की थी। इस मामले में 5 मार्च को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें : आचार संहिता से पहले राजस्थान के इन 7 शहरों को मिलेगी बड़ी सौगात


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग