20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल चार्ज करते वक्त अचानक फटी बैटरी, 10 साल का बालक आया चपेट में…

( Mobile explosion while charging ) कोटरापार निवासी 10 वर्षीय सुनील सिंह रात्रि घर पर मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी फट ( Mobile explosion ) गई। अचानक हुए इस हादसे से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में सुनील के हाथ का मास फट गया ( Mobile battery explosion ) और चेहरा भी जख्मी हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Abdul Bari

Dec 15, 2019

बारां
छबड़ा क्षेत्र के कोटरापार गांव में एक मासूम मोबाइल की बैटरी चार्ज करने के दौरान बैटरी फट ( Mobile explosion while charging ) गई। इस हादसे में मासूम का हाथ व चेहरा बुरी तरह झुलस गया। परिजन जख्मी हालत में पीड़ित बालक को छबड़ा चिकित्सालय ले कर दौड़े। लेकिन बालक की स्थिति गम्भीर होने के चलते चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

यह है पूरा मामला ( baran crime news )

जानकारी के अनुसार कोटरापार निवासी 10 वर्षीय सुनील सिंह रात्रि घर पर मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी फट ( Mobile explosion ) गई। अचानक हुए इस हादसे से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में सुनील के हाथ का मास फट गया ( Mobile battery explosion ) और चेहरा भी जख्मी हो गया। परिजन उसे छबड़ा चिकित्सालय लाए स्थिति गम्भीर होने से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश में कई बार मोबाइल विस्फोट के मामले सामने आ चुके हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें...


राजधानी में देर रात बदमाशों ने फायर कर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने कराई नाकाबंदी


गुस्साए टोलकर्मियों ने बंद किया काम, बिना टोल दिए ही गुजरे वाहन


बाइक पर सवार दो दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, दोनों की हुई दर्दनाक मौत


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग