
बारां
छबड़ा क्षेत्र के कोटरापार गांव में एक मासूम मोबाइल की बैटरी चार्ज करने के दौरान बैटरी फट ( Mobile explosion while charging ) गई। इस हादसे में मासूम का हाथ व चेहरा बुरी तरह झुलस गया। परिजन जख्मी हालत में पीड़ित बालक को छबड़ा चिकित्सालय ले कर दौड़े। लेकिन बालक की स्थिति गम्भीर होने के चलते चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
यह है पूरा मामला ( baran crime news )
जानकारी के अनुसार कोटरापार निवासी 10 वर्षीय सुनील सिंह रात्रि घर पर मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल की बैटरी फट ( Mobile explosion ) गई। अचानक हुए इस हादसे से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे में सुनील के हाथ का मास फट गया ( Mobile battery explosion ) और चेहरा भी जख्मी हो गया। परिजन उसे छबड़ा चिकित्सालय लाए स्थिति गम्भीर होने से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश में कई बार मोबाइल विस्फोट के मामले सामने आ चुके हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
15 Dec 2019 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
