
बारां। पुलिस ने निकटवर्ती बामला गांव के समीप 8 अप्रेल को मिले अधजले शव की गुत्थी सुलझाते हुए बुधवार को आरोपी मृतक के भतीजे राधेश्याम को गिरफ्तार किया है। आरोपी राधेश्याम सुमन का कहना है कि मृतक चाचा फूलचन्द सुमन ने करीब 22 वर्ष पहले उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। उसके बाद से ही वह इस बात को लेकर चाचा से रंजिश रखे हुए था तथा चाचा को ठिकाने लगाने की ठाने हुए था। इसी बात को लेकर उसने मेहमान आने की बात कहकर बहाने से चाचा को खेत पर बुलाया ओर उसे शराब पिलाकर नशे में धुत्त कर दिया। बाद में पत्थर से हत्या कर शव को पेट्रोल छिड़कर उसकी बाइक समेत जला दिया।
सख्ती से पूछताछ की तो उगल दिए राज
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 8 अप्रेल को बामला के पास एक खेत पर अधजली हुई लाश मिली थी। मौका मुआयना कर मूतक की शिनाख्त की गई तथा टीम गठित कर वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। मृतक की फूलचन्द सुमन निवासी गऊघाट हाल बामला निवासी के रूप में पहचान होने के बाद मृतक के रिश्तेदार हंसराज सुमन ने दी तहरीर रिपोर्ट में मृतक के भतीजे राधेश्याम पर हत्या करने का शक जताया था। इस पर प्रथम संदिग्ध आरोपी राधेश्याम माली को डिटेन कर पूछताछ की। पहले तो गुमराह करता रहा, लेकिन मुखबिर, तकनीकी सूचना के आधार पर वारदात की कड़ी से कड़ी जुड़ती गई तो संदिग्ध पर शक गहरा हो गया। इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इस पर आरोपी भतीजे राधेश्याम माली (42) को गिरफ्तार किया गया।
किया था सबूत मिटाने का प्रयास
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक व आरोपी रिश्ते में चाचा-भतीजे है। दोनों ही 23-24 साल से बामला में अलग-अलग खेत पर हाळी के तौर पर मजदूरी कर रहे थे। करीब 22 साल पहले चाचा फूलचन्द ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी। इसका बदला लेने के लिए 6 अप्रेल को मौका मिला तो उसे खेत पर मेहमान आने की बात बोलकर बुलाया और बातचीत के दौरान मौका पाकर उसकी हत्या कर लाश व मोटरसाइकिल को घटना स्थल से कुछ दूर दूसरे खेत में ले जाकर पेट्रोल छिडकर आग लगा कर जला दी। जिससे लाश की पहचान नहीं हो सके। मौके से सबूत भी मिटाने का प्रयास किया ओर इस बारे में किसी को नहीं बताया।
Updated on:
11 Apr 2024 02:26 pm
Published on:
11 Apr 2024 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
