
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बरेली. यूपी के बरेली जिले में पांच बच्चों को डेयरी संचालक द्वारा थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि डेयरी संचालक का मोबाइल चोरी हो गया था। चोरी के शक में उसने पांच बच्चों को बंधक बना लिया और हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए मासूमों को तालिबानी सजा दी। सबसे पहले मासूमों को रस्सी से बांधा गया और फिर चाबुक से उनकी पिटाई की गई। लेकिन जब डेयरी संचालक का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने अपने साथियों के साथ मिल मासूमों को बिजली का करंट भी लगाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूमों को बंधनमुक्त कराया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।
दरअसल, यह घटना बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके की है। जहां अवधेश कुमार यादव अपनी डेयरी चलाता है। बताया जा रहा है कि अवधेश यादव का 30 हजार रुपये का एक मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी के शक में अवधेश पड़ोस में रहने वाले पांच बच्चों का जबरन उनके घर से आया। श्यामगंज चीनी मिल वाली गली में रहने वाली पीड़ित मां ने बताया कि अवधेश, अपने चाचा और बहनोई के साथ घर में घुसा और उनके बेटे को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर ले गया। उस दौरान वह काम पर थी। पड़ोसी ने फोन पर इसकी जानकारी दी तो वह दौड़कर डेयरी पहुंची। जहां उनके बेटे समेत 12 से 14 साल के चार मासूमों को खूंटे से बांधकर चाबुक से पीटा जा रहा था। वहीं, एक बच्चे को बिजली का करंट दिया जा रहा था। उसने बच्चों को छोड़ने की गुहार लगाई तो अवेधश और उसके साथियाें ने गाजी-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद उसने यूपी डायल 112 पर फोन किया। सूचना मिलते ही पीआरवी के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बंधन मुक्त कराया, लेकिन उससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हाे गए। पुलिस बच्चों को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंची और उनका मेडिकल कराया। वहीं, बच्चों ने रोते हुए डेयरी संचालक और उनके साथियों की बर्बरता की आपबीती बताई। एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि बारादरी थाने में अवधेश यादव, उसकी पत्नी शबाना के अलावा चाचा, बहनोई, संजय खंडेलवाल और मुकेश कालिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
Published on:
16 Jul 2021 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
