28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS कमलेश तिवारी की हत्या के बाद 10 घंटे इस शहर में रहे हत्यारे, एक संदिग्ध आया रडार पर

पुलिस को इस तरह के इनपुट मिल रहे हैं कि हत्यारे लखनऊ से सीधे यहां पहुंचे और यहां करीब दस घंटे रुके।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Oct 21, 2019

BIG NEWS कमलेश तिवारी की हत्या के बाद 10 घंटे इस शरह में रहे हत्यारे, एक संदिग्ध आया रडार पर

BIG NEWS कमलेश तिवारी की हत्या के बाद 10 घंटे इस शरह में रहे हत्यारे, एक संदिग्ध आया रडार पर

बरेली। कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस हत्या की वजह और हत्या करने वालों को आइडेंटिफाई करने का तो दावा कर रही है लेकिन अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। इसी बीच जांच हत्यारों के बरेली कनेक्शन को ध्यान में रख कर भी की जा रही है। पुलिस को इस तरह के इनपुट मिल रहे हैं कि हत्यारे लखनऊ से सीधे बरेली पहुंचे और यहां करीब दस घंटे रुके।

यह भी पढ़ें- Kamlesh Tiwari Murder: शाहजहांपुर में स्टेशन रोड पर घूमते दिखे हत्यारे, सीसीटीवी में हुए कैद

जांच एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक कमलेश तिवारी के हत्य़ारे शुक्रवार रात करीब नौ बजे बरेली पहुंचे और अगले दिन करीब सात बजे तक यहां रहे लेकिन पुलिस अभी यह नहीं पता लगा पाई है कि हत्यारे बरेली में रुके कहां। शहर के सभी होटल, लॉज, सराय के रिकॉर्ड पुलिस ने खंगाले हैं। सीसीटीवी भी चेक किए हैं लेकिन उनके किसी भी होटल में रुकने का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है। इससे माना जा रहा है कि हत्यारों की किसी ने यहां मदद की है। पुलिस मान कर चल रही है कि हत्यारे होटल की बजाय किसी जानने वाले के यहां रुके। माना जा रहा है कि इस बाबत भी पुलिस को पास कई इनपुट हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की रडार पर एक संदिग्ध आ चुका है, जिसकी तलाश की जा रही है। कभी भी यह संदिग्ध पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- Kamlesh Tiwari Murder: बरेली में हाई अलर्ट, देर रात तक बॉर्डर पर चली चेकिंग

वहीं एक इनपुट यह भी है कि बरेली के बाद हत्यारे मुराबाद, रामपुर पहुंचे लेकिन यहां कितना समय रुके और यहां से कहां गए यह अभी सुराग नहीं लग पा रहा है। मुरादाबाद और रामपुर में भी हत्यारों के ठहरने का स्थान भी अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि एक इनपुट के आधार पर पुलिस मान रही है कि मुरादाबाद, बरेली के बाद हत्यारे एनसीआर पहुंचे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग