
गडरारोड (बाड़मेर)। उपखण्ड क्षेत्र के पनेला ग्राम पंचायत के अमीन का पार गांव में तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। आसपास में तैराक नहीं मिलने से बीएसएफ चौकी पर सूचना दी गई। जहां से बीएसएफ जवानों एवं ग्रामीणों ने आकर रेस्क्यू किया। युवकों को पानी से निकालकर गडरारोड सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों को मृत घोषित किया गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दस बजे के करीब उक्त तीनों युवक तालाब पर पानी देखने गए थे। इस दौरान एक युवक का पांव फिसलने से पानी में गिर गया, जिसे बचाने के लिए गए साथी दो युवकों के भी पानी में डूबने से मौत हो गईं।
मृतक तीनों युवक एक ही गांव के व हम उम्र साथी थे। थानाधिकारी प्रभुराम मेघवाल ने बताया कि अजीज पुत्र हसन खान (28) ,आरिफ पुत्र इदरीस (22), रज्जाक पुत्र मजीद मुसलमान (25) निवासी अमी का पार है । तीनों शवों को सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। मर्ग दर्ज कर जांच की जाएगी।
Updated on:
13 Aug 2022 06:32 pm
Published on:
13 Aug 2022 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
