5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक का पांव फिसला, दो बचाने के लिए कूदे, तीनों युवकों की डूबने से मौत

पनेला ग्राम पंचायत के अमीन का पार गांव में तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। आसपास में तैराक नहीं मिलने से बीएसएफ चौकी पर सूचना दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
3 youths died due to drowning in pond in barmer

गडरारोड (बाड़मेर)। उपखण्ड क्षेत्र के पनेला ग्राम पंचायत के अमीन का पार गांव में तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। आसपास में तैराक नहीं मिलने से बीएसएफ चौकी पर सूचना दी गई। जहां से बीएसएफ जवानों एवं ग्रामीणों ने आकर रेस्क्यू किया। युवकों को पानी से निकालकर गडरारोड सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों को मृत घोषित किया गया।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दस बजे के करीब उक्त तीनों युवक तालाब पर पानी देखने गए थे। इस दौरान एक युवक का पांव फिसलने से पानी में गिर गया, जिसे बचाने के लिए गए साथी दो युवकों के भी पानी में डूबने से मौत हो गईं।

यह भी पढ़ें : पांच साल बाद भाइयों से मिल पाई बहन, आंखों में छलके खुशी के आंसू

मृतक तीनों युवक एक ही गांव के व हम उम्र साथी थे। थानाधिकारी प्रभुराम मेघवाल ने बताया कि अजीज पुत्र हसन खान (28) ,आरिफ पुत्र इदरीस (22), रज्जाक पुत्र मजीद मुसलमान (25) निवासी अमी का पार है । तीनों शवों को सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। मर्ग दर्ज कर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बाइक में मोडीफाई साइलेंसर लगाकर धमाका करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग