scriptएबीवीपी ने प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार जैसे संगीन अपराध को रोकने के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन | ABVP protests against rape incidents | Patrika News

एबीवीपी ने प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार जैसे संगीन अपराध को रोकने के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

locationबाड़मेरPublished: Oct 16, 2020 09:14:25 am

बाड़मेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में बढ़ संगीन अपराधों को रोकने के माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम लिए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फुंका।

ABVP protests against rape incidents

ABVP protests against rape incidents

एबीवीपी ने प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार जैसे संगीन अपराध को रोकने के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन


महामहिम माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप के मुख्यमंत्री इस्तीफा देने की मांग

बाड़मेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में बढ़ संगीन अपराधों को रोकने के माननीय महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम लिए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फुंका।
जिला छात्रा प्रमुख सीमा जांगिड़ ने कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार से महिलाओं बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है निराशाजनक है। राजस्थान प्रशासन कुछ भी नहीं कर रहा है। अपराधों को बढ़ावा दे रहा है आए दिन घटनाएं होती है हम खुद असुरक्षित महसूस कर रही है।
नगर छात्रा प्रमुख जया शर्मा ने कहा कि हमारे जिले बाड़मेर में भी शिव और उनरोड की घटनाओं ने हमारे हृदय को झकझोर कर दिया है सरकार ऐसा कानून बनाए दरिंदे को तुरंत फांसी दें राजस्थान में कानून का अभाव महसूस होता है प्रत्येक व्यक्ति भय की स्थिति में है परिषद ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंप मांग कि आम व्यक्ति, महिलाओं, बच्चों के कानून अधिकारी को सुरक्षित करें साथ ही वर्तमान मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को इस्तीफा दिलावे।
राजस्थान में पिछले 8 महीनों से 3500 मामले बलात्कारी के दजज़् हुए हैं यह जानकर भी आपको आपकी अंतरात्मा आपसे सवाल नहीं पूछती है ये दु:खद है इस दौरान मनोहर चारण, ललिता पंवार ,विजय शमाज़्,सरूपी जांगिड़ ,जसी जीनगर,सुखदेव शर्मा, सीमा राठौड, वर्षा परमार, सोनू पवार, भावना वैष्णव ,कल्याणसिंह दरुडा, प्रशांत खींची ,दीपक चावला, भोपालसिंह, तखतसिंह, चिराग राठी ,विक्रम चंदेल, महिपाल चारण, श्रवन सारण,निम्बाराम प्रजापत, ओम सिंह, जालम सिंह, अनाराम ,जयप्रकाश, किशन जाटोल ,शिवकरण सारण ,देव शर्मा ,मनोज सैन,अमित शर्मा, ललित, आदि कायकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो