6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New District: जिला घोषित होने पर विधायक को 750 ग्राम चांदी के पहनाए जूते

बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला घोषित नहीं होता वह जूते नहीं पहनेंगे।

2 min read
Google source verification
mla.jpg

Rajasthan New District : बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला घोषित नहीं होता वह जूते नहीं पहनेंगे। सीएम गहलोत के 19 जिलों की घोषणा के बाद उनका संकल्प पूरा हुआ तो समर्थकों ने उनके लिए चांदी के जूते बनवा दिए। विधायक प्रजापत ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में चांदी के जूते पहनकर अपना संकल्प पूरा किया। ये जूते 750 ग्राम चांदी से बनाए गए है।

यह भी पढ़ें : आखिरकार अब जूते पहनेंगे MLA मदन प्रजापत , बालोतरा जिला घोषित होने पर पूरा हुआ संकल्प

चार दिन में तैयार हुए जूते
संकल्प पूरा होने के बाद विधायक प्रजापत सीएम को धन्यवाद करने जयपुर पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने 750 ग्राम के चांदी के तैयार किए जूते पहनाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया। विशेष रूप से तैयार करवाए गए चांदी के जूते ज्वेलर्स राजू सोनी ने बनाए थे। जिसे बनाने में 4 दिन लगे।

यह भी पढ़ें : 67 साल लगे 26 से 50 जिले बनने में, समझिए राजस्थान में अब नए जिलों की गणित

सीएम ने पहनाई पगड़ी
मदन प्रजापत ने सीएम गहलोत के सामने जूते पहनते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। उन्होंने कहा कि "बालोतरा के जिला बनने पर आज मुख्यमंत्री निवास पर 391 दिन की कठिन तपस्या के पश्चात मुख्यमंत्री गहलोत और क्षेत्रवासियों के समक्ष जूते पहने। आप सभी के असीम सहयोग से हमारा सपना साकार हुआ।"

जूते खोलकर लिया था संकल्प
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान भी बालोतरा को जिला नहीं बनाए जाने से नाराज हो गए थे। उस दौरान ही उन्होंने विधानसभा के बाहर आकर जूते खोलते हुए ये प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा को जिला घोषित नहीं होगा, तब तक वे अपने पांव में जूते - चप्पल नहीं पहनेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग