5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सरहदी गांवों का होगा विकास, 4 जिलों के 1206 गांव शामिल, करोड़ों रुपए मंजूर

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर के 1206 गांवों के लिए 120 करोड़ मंजूर किए। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, कृषि और महिला सशक्तीकरण के कार्य होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer

सरहदी गांवों का होगा विकास (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत राजस्थान के सरहदी इलाकों के विकास को नया आयाम देने के लिए 120 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह निर्णय जयपुर में हुई पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक में लिया गया।

बता दें कि योजना में बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों के कुल 1206 गांवों को शामिल किया गया है। इस योजना का क्रियान्वयन जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से होगा।


विकास कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क संपर्क, ऊर्जा, कृषि, पशुपालन, खेल, महिला सशक्तीकरण और कौशल विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।


सीमाई इलाकों को मिलेगी मजबूती


सरकार का मानना है कि सरहदी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विकास न केवल ग्रामीण जीवनस्तर को ऊंचा उठाएगा, बल्कि सीमाई इलाकों को मजबूत भी करेगा। फिलहाल, इन क्षेत्रों में सड़क और पेयजल की स्थिति बदहाल मानी जाती है। योजना के लागू होने से इन सुविधाओं में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।


स्वीकृत बजट का वितरण इस प्रकार है


-जैसलमेर के लिए 4545.29 लाख रुपए
-श्रीगंगानगर के लिए 3851.78 लाख रुपए
-बाड़मेर के लिए 2601.31 लाख रुपए
-बीकानेर के लिए 1001.62 लाख रुपए


इस योजना से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बल्कि सीमाई जिलों में रहने वाले लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी संभव होगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग