18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकड़ी नदी में बस गिरी, यात्रियों में मची चीख पुकार, खिड़कियों के शीशे तोड़ निकाला बाहर

Rajasthan Weather : सुकड़ी नदी में सोमवार शाम को जोधपुर से ढीढस मजल होकर खंडप गांव की ओर जाने वाली एक निजी बस असंतुलित होकर बहते पानी में पलट गई। बस में सवार सभी बीस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

2 min read
Google source verification
Barmer Weather Rain bus fell in Sukri River

Rajasthan Weather : समदड़ी (बाड़मेर)। सुकड़ी नदी में सोमवार शाम को जोधपुर से ढीढस मजल होकर खंडप गांव की ओर जाने वाली एक निजी बस असंतुलित होकर बहते पानी में पलट गई। बस में सवार सभी बीस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे बस ढीढस से सुकड़ी नदी होकर मजल की तरफ आगे बढ़ रही थी कि इस दौरान नदी के बीच रपट पर पानी के बहाव के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस बहते पानी में रपट किनारे पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण सहित सरपंच लच्छीराम पटेल भी मौके पर पहुंचे। सभी ग्रामीणों के सहयोग से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर घर भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बस पलटने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से बस की खिड़कियों के शीशे तोड़ कर सभी यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया। सभी यात्री सही सलामत हैं। सभी यात्री एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी ने बाहर निकल अपने घर पहुंच गए। यात्री आस पास गांवों के ही रहवासी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यहां हुई मूसलाधार बरसात, कल 23 जिलों में होगी झमाझम बारिश!, अलर्ट जारी

नदी में बढ़ रहा पानी सुकड़ी नदी में पानी का दबाव बढ़ने लगा है नदी सकड़ी होने के कारण पानी का बहाव भी तेज चल रहा है। बरसात का पानी आने से पानी में बढ़ोतरी भी होने लगी है। सुकड़ी नदी में यात्री बस गिरने के समाचार मिलने पर पटवारी को मौके पर भेजा गया। बीस यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।
- हनवंतसिंह देवड़ा, तहसीलदार

यह भी पढ़ें : कुछ देर में इन 27 जिलो में होगी झमाझम बारिश!, मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट