2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer News: जलाशय में नहाने उतरे युवक की पानी में डूबने से मौत, रेस्क्यू टीम ने निकाला शव

बाड़मेर के गोमरख धाम जलाशय में नहाने गए युवक मांगीलाल की डूबने से मौत हो गई। चार साथी बच निकले, लेकिन मांगीलाल लापता हो गया। तैराकों और सिविल डिफेंस की मदद से शव निकाला गया।

2 min read
Google source verification
Barmer News

घटना स्थल पर मौजूद लोग (फोटो- पत्रिका)

बाड़मेर: चौहटन थाना क्षेत्र के तारातरा मठ ग्राम पंचायत के गोमरख धाम की पहाड़ियों के बीच बने जलाशय में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। रविवार की दोपहर को युवक अपने पांच साथियों के साथ गोमरख धाम की पहाड़ियों के बीच में बने जलाशय में नहाने के लिए गया था।


बता दें कि पहाड़ियों के बीच बांध के रूप में बने जलाशय में पांचों साथी युवक नहाने के लिए पानी में उतर गए। काफी देर पानी में नहाने के बाद चार युवक जलाशय से बाहर निकल आए, लेकिन पांचवां साथी पानी में लापता हो गया। साथी युवकों के प्रयास करने के बावजूद जब वह नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस और परिजनों को इतला दी।


तैराकों और सिविल डिफेंस ने निकाला शव


सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय तैराकों की मदद से बचाव कार्य किया। साथ ही जिला मुख्यालय पर सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को सूचना देकर बचाव कार्य में मदद के लिए बुलवाया।


युवक के जलाशय में डूबने की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने भी बचाव के प्रयास किए। ग्रामीण तैराकों एवं सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला।


मृतक के भाई ने करवाया मामला दर्ज


इस संबंध में मृतक के भाई देवाराम पुत्र पताराम दर्जी निवासी तारातरा मठ ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर मामला दर्ज करवाया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मांगीलाल अपने दोस्तों के साथ गोमरख धाम की पहाड़ी के बीच जलाशय में नहाने गया था। पानी में नहाने के बाद चार दोस्त बाहर आ गए, लेकिन उसके भाई मांगीलाल दर्जी की पानी में डूबने से मौत हो गई।


पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक मांगीलाल अहमदाबाद में सिलाई का कार्य करता है, फिलहाल वह अपने घर आया हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना को लेकर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग