24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार वर्ष पूर्ण, ग्रामीणों को याद आ रही डेमू रेल

- 8 जून को शुरू होने के तीन माह ही चली डेमू रेल- ग्रामीणों ने रखी इसे फिर चलाने की मांग

2 min read
Google source verification
demu train will statrt from jaipur to ajmer today

Four years come full recall Demu train

- 8 जून को शुरू होने के तीन माह ही चली डेमू रेल

- ग्रामीणों ने रखी इसे फिर चलाने की मांग

गडरारोड . जिला मुख्यालय से सीमावर्ती गांव गडरारोड तक तीन माह के लिए चली डेमू रेल ग्रामीणों को खूब याद आ रही है। यहां 8 जून 2015 को सांसद ने हरी झंडी दिखा कर रेल सेवा शुरू की थी, लेकिन यह तीन माह ही चल पाई।

ऐसे में यहां के बाशिंदों को एक बार सुविधा मिलने के बाद फिर वहीं हाल हो गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्र से बीएसएफ के कई जवानों तथा ग्रामीणों के लिए यह सेवा काफी फायदेमंद थी, लेकिन इसका लम्बा संचालन नहीं हो पाया। अब 4 साल पूरे होने पर ग्रामीणों ने एक बार फिर केंद्र सरकार को ज्ञापन भेज इस रेल को फिर से शुरू करने की मांग रखी।

ग्रामीणों का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्र के लिए प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे साधारण रेल सेवा चल रही है। यह दोपहर में 12:30 बजे वापस बाड़मेर पहुंच जाती है।

ऐसे में बाड़मेर से वापसी के लिए बसों का महंगा सफर करना मजबूरी हो जाता है। सेना व बीएसएफ के जवानों के लिए शाम को राशन सामग्री, सब्जी, दूध, फल व अन्य सामान लाने के लिए दूसरे फेरे का होना जरूरी है। इसके अलावा क्षेत्र के कई हैण्डीक्राफ्ट मजदूरी पर जाने वाले मजदूरों के लिए भी यह रेल काफी राहत भरा साधन है।

ऐसे में यहां के बाशिंदों को एक बार सुविधा मिलने के बाद फिर वहीं हाल हो गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्र से बीएसएफ के कई जवानों तथा ग्रामीणों के लिए यह सेवा काफी फायदेमंद थी, लेकिन इसका लम्बा संचालन नहीं हो पाया। अब 4 साल पूरे होने पर ग्रामीणों ने एक बार फिर केंद्र सरकार को ज्ञापन भेज इस रेल को फिर से शुरू करने की मांग रखी।

सेना व बीएसएफ के जवानों के लिए शाम को राशन सामग्री, सब्जी, दूध, फल व अन्य सामान लाने के लिए दूसरे फेरे का होना जरूरी है। इसके अलावा क्षेत्र के कई हैण्डीक्राफ्ट मजदूरी पर जाने वाले मजदूरों के लिए भी यह रेल काफी राहत भरा साधन है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग