scriptpolice in action | 61 पुलिस टीमों ने 203 स्थानों पर दी दबिश, 55 गिरफ्तार | Patrika News

61 पुलिस टीमों ने 203 स्थानों पर दी दबिश, 55 गिरफ्तार

locationबाड़मेरPublished: Jun 26, 2023 08:53:57 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

अभियान- ऑपरेशन वज्रघात में स्मैक, एमडी व डोडा बरामद

61 पुलिस टीमों ने 203 स्थानों पर दी दबिश, 55 गिरफ्तार
61 पुलिस टीमों ने 203 स्थानों पर दी दबिश, 55 गिरफ्तार
ऑपरेशन वज्रघात अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस ने रविवार देर रात 203 स्थानों पर दबिश देकर 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 61 पुलिस टीमों में शामिल 241 पुलिस अधिकारी व जवान अभियान में शामिल हुए। धोरीमन्ना पुलिस थाना व डीएसटी की टीम ने 150 ग्राम स्मैक, 53 ग्राम एमडी व 2 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। इसी तरह सिणधरी टीम ने 60 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी मोहनलाल उर्फ मोहन निवासी हेमे की ढाणी को गिरफ्तार किया। रामसर पुलिस ने एक लीटर अवैध शराब बरामद एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
कुल 55 आरोपी गिरफ्तार
अभियान में 500 रुपए के इनामी वांछित सचिन उर्फ टिकला पुत्र विरधाराम निवासी कुंडका जालौर को गिरफ्तार किया गया। वह हथियार तस्करी के मामले में वांटेड था। इसी तरह स्थायी वारंटी लक्ष्मणराम निवासी पाटौदी, हीराराम निवासी रामसीन, मदनसिंह निवासी मारूड़ी व स्वरूपसिंह निवासी विशाला को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में विभिन्न प्रकरणों से जुड़े 12, गिरफ्तारी वारंट से संबंधित 17, निरोधात्मक कार्रवाई में 17 आरोपियों सहित कुल 55 आरोपी गिरफ्तार किए गए। एक वाहन भी जब्त किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.