2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के पशुपालकों के लिए खुशखबर, मंगला पशु बीमा योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव

Mangala Pashu Bima Yojana : राजस्थान के पशुपालकों के लिए खुशखबर। मंगला पशु बीमा योजना में भजनलाल सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। जानें नए बदलाव क्या हैं?

2 min read
Google source verification
Rajasthan cattle farmers Good news Mangala Pashu Bima Yojana Big change Bhajanlal government

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Mangala Pashu Bima Yojana : प्राकृतिक आपदा, बीमारी और अन्य कारणों से पशुओं की मृत्यु होने पर पशुपालकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है। इस नुकसान की भरपाई और पशुपालकों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की मंगला पशु बीमा योजना में इस बार महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

गत वर्ष लाटरी प्रणाली को समाप्त कर अब सरकार ने पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पशुओं का निशुल्क बीमा करने का निर्णय लिया है। पंजीकरण 21 नवंबर से शुरू हो रहे हैं और बीमा कार्य 1 दिसंबर से विशेष शिविरों में किए जाएंगे। यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि पिछली लॉटरी में चयनित कई पशुओं का भी बीमा नहीं हो पाया था और योजना के क्रियान्वयन में देरी हो रही थी।

पशुपालकों ने नहीं दिखाई रुचि

पिछले वर्ष राजस्थान सरकार ने पंजीकृत पशुपालकों की लाटरी निकालकर चयनित पशुओं का बीमा किया था, लेकिन बड़ी संख्या में पशुपालकों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद सरकार ने प्रक्रिया को सरल बनाते हुए पशुपालकों को ई-मित्र, योजना एप और पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद एक दिसंबर से गांव-गांव में शिविर लगाने का निर्णय लिया है।

ऊंट संरक्षण के लिए बड़ा कदम

राजस्थान में घट रही ऊंटों की संख्या को देखते हुए भजनलाल सरकार ने इस योजना में ऊंट पालकों के हित में बड़ा बदलाव किया है। इस वर्ष एक जनाधार पर अधिकतम 10 ऊंटों का बीमा किया जाएगा, जबकि पिछले वर्ष यह सीमा केवल एक ऊंट तक सीमित थी।

पहले आओ-पहले पाओ पर होगा बीमा

योजना में पंजीकरण 21 नवंबर से प्रारंभ होगा। 1 दिसंबर से गांव स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष 'पहले आओ-पहले पाओ' पर बीमा होगा। ऊंटों की यूनिट संख्या बढ़ाकर 10 की गई है। इससे ऊंट संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा।
डॉ. मदन गिरी, उप निदेशक, पशुपालन विभाग


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग