9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Balotra: समदड़ी को मिली रोडवेज की सौगात, जोधपुर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत, इन रूटों से होकर गुजरेगी बस

Rajasthan Roadways: राजस्थान के बालोतरा जिले में स्थित समदड़ी को रोडवेज बस की सौगात मिली है। पहले नगर पालिका का दर्जा मिला था, अब रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है।

Rajasthan Roadways
राजस्थान रोडवेज (पत्रिका फाइल फोटो)

Rajasthan Roadways: समदड़ी (बालोतरा): लंबे समय से रोडवेज सेवा से वंचित बालोतरा जिले में स्थित समदड़ी को आखिरकार बड़ी सौगात मिल गई है। पहले नगर पालिका का दर्जा मिला, अब रोडवेज बस सेवा शुरू होने जा रही है।


विधायक हमीर सिंह भायल के प्रयासों से परिवहन निगम ने बस संचालन की स्वीकृति दी है। बता दें कि योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह 10 बजे विधायक हमीर सिंह भायल हरी झंडी दिखाकर बस सेवा का शुभारंभ किए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान रोडवेज बसों में ‘बस होस्टेस सेवा’ शुरू, जानें कैसे हवाई सफर जैसा मिलेगा अनुभव


यात्रियों को मिलेगी राहत


समदड़ी-जोधपुर के बीच शुरू हो रही रोडवेज बस सेवा से यात्रियों को राहत मिलेगी। निजी बस संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगेगा। समदड़ी व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कस्बा होने से जोधपुर के लिए नियमित आवागमन रहता है। यह सेवा व्यापारियों और आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। वहीं, कस्बे से पहली बार निकलने वाली रोडवेज बस सेवा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।


दो रूट हुए स्वीकृत


विधायक के निजी सहायक कोज सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के लिए दो रूटों को मंजूरी दी है। पहला रूट जोधपुर, कल्याणपुर, समदड़ी, सिवाना, मोकलसर, जालौर तक रहेगा। दूसरा रूट जोधपुर, कल्याणपुर, समदड़ी, सिवाना, सिनेर, पादरू, बावतरा और जीवाणा होते हुए बागोड़ा तक रहेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस मार्ग पर दौड़ेगी AC डीलक्स रोडवेज बस, हजारों लोगों को मिलेगी राहत


हाल ही में नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद अब रोडवेज सेवा शुरू होना समदड़ी के विकास की दिशा में एक और कदम है। इससे आवागमन में सुविधा बढ़ेगी और आमजन को राहत मिलेगी।
-हमीर सिंह भायल, विधायक