19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ravindra Singh Bhati: अचानक रविन्द्रसिंह भाटी की अतिरिक्त सुरक्षा हटाई गई, जानिए क्या बोले शिव MLA

Ravindra Singh Bhati: लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई थी, जो हटा दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ravindra singh bhati

रविंद्र सिंह भाटी (File Photo)

Ravindra Singh Bhati: बाड़मेर। लोकसभा चुनाव के बाद शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी को दी गई अतिरिक्त सुरक्षा हटा दी गई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राज्य सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई थी। पुलिस ने विधायक भाटी के सुरक्षा में दो पीएसओ लगाए थे, लेकिन अब अतिरिक्त सुरक्षा हटा दी है।

यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी पर साल का तीसरा मुकदमा, बोले- डरता नहीं गुदड़ी ओढ़कर नहीं सो सकता

शिव विधायक पिछले दिनों शिव विधानसभा में सोलर कंपनियों के खिलाफ ग्रामीणों के साथ आंदोलन कर रहे थे। इसके चलते शिव थाने में रविन्द्रसिंह भाटी के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज हुआ है। ऐसे में अचानक अतिरिक्त सुरक्षा हटाने का मामला भी चर्चा में आ गया है। इस संबंध में एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि कुछ दिन पहले पीएसओ हटाया है जो अतिरिक्त दिया गया था।

यह दबाव की राजनीति

जनता ने मत देकर विधायक बनाया है, उनके लिए काम कर रहा हूं। जनता के बीच रहकर आगे भी काम करता रहूंगा। मेरा जीवन भी जनता के लिए समर्पित है। पहले मुकदमा अब सुरक्षा हटाना, यह दबाव की राजनीति है। मेरे लिए जनता ही सर्वोपरी है।

रविंद्रसिंह भाटी, विधायक, शिव

यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी ने BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ‘छुट्टा सांड’ वाले बयान का दिया जवाब