6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव: रविंद्र सिंह भाटी ने आखिरकार कर दिया बड़ा ऐलान, कल शिव से दाखिल करेंगे अपना नामांकन

Rajasthan Assembly Election 2023: शिव विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद आखिरकार जेएनवीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं। रविवार को रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वे सोमवार को शिव विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ravindra_singh_bhati.jpg

Rajasthan Election: शिव विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद आखिरकार जेएनवीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं। रविवार को रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वे सोमवार को शिव विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Congress Candidate List: देर रात लिस्ट जारी होते ही बगावत, शहजाद को मिला टिकट, दाधीच लड़ेंगे निर्दलीय

रविंद्र सिंह भारी ने लिखा कि कल दिनांक 06 नवम्बर को शिव विधानसभा से आप सभी के साथ, सहयोग, समर्थन एवं समस्त सरहदवासियों के सम्मान के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर आशीर्वाद प्रदान करें। बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे। उनके समर्थकों को लग रहा था कि भाटी को शिव से टिकट मिलेगा, लेकिन भाजपा की चौथी सूची में शिव से भाटी की यह टिकट स्वरूप सिंह खारा को दी गई। रविंद्र शिव से भाजपा की टिकट का प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान भाजपा की 5वीं लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस वक्त हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

इससे पहले रविंद्र सिंह भाटी ने कहा था कि मैंने पूरे प्रयास किए। टिकट के लिए कोशिश की, लेकिन प्रत्याशी नहीं बनाया गया। मैं अब दिल्ली में हूं, यहां से शिव आऊंगा। जनता के बीच में जाकर बात करूंगा। जो समर्थकों का निर्णय होगा, वही किया जाएगा। वहीं शिव से पूर्व विधायक औैर टिकट की उम्मीद लगाए बैठे जालमसिंह रावलोत ने आरोप लगाया है कि उनके साथ में धोखा हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग