
Rajasthan Election: शिव विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद आखिरकार जेएनवीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं। रविवार को रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वे सोमवार को शिव विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।
रविंद्र सिंह भारी ने लिखा कि कल दिनांक 06 नवम्बर को शिव विधानसभा से आप सभी के साथ, सहयोग, समर्थन एवं समस्त सरहदवासियों के सम्मान के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर आशीर्वाद प्रदान करें। बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे। उनके समर्थकों को लग रहा था कि भाटी को शिव से टिकट मिलेगा, लेकिन भाजपा की चौथी सूची में शिव से भाटी की यह टिकट स्वरूप सिंह खारा को दी गई। रविंद्र शिव से भाजपा की टिकट का प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।
इससे पहले रविंद्र सिंह भाटी ने कहा था कि मैंने पूरे प्रयास किए। टिकट के लिए कोशिश की, लेकिन प्रत्याशी नहीं बनाया गया। मैं अब दिल्ली में हूं, यहां से शिव आऊंगा। जनता के बीच में जाकर बात करूंगा। जो समर्थकों का निर्णय होगा, वही किया जाएगा। वहीं शिव से पूर्व विधायक औैर टिकट की उम्मीद लगाए बैठे जालमसिंह रावलोत ने आरोप लगाया है कि उनके साथ में धोखा हुआ है।
Published on:
05 Nov 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
